scorecardresearch
 

AC sales Data: चिलचिलाती गर्मी में कूलर-पंखे फेल, अप्रैल में रिकॉर्ड AC की बिक्री

AC sales Data April: अप्रैल-2022 में करीब 17.5 लाख यूनिट्स AC की बिक्री हुई है. जो कि पिछले साल अप्रैल की तुलना में डबल है. ये आंकड़ा मंगलवार को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (CEAMA)  ने दिया है. 

Advertisement
X
AC की डिमांड में रिकॉर्ड तेजी
AC की डिमांड में रिकॉर्ड तेजी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सबसे ज्यादा देश में 5 स्टार AC की डिमांड
  • साल 2022 में 90 लाख AC बिकने का अनुमान

गर्मी बढ़ने के साथ ही हर साल एयर कंडीशनर (Air Conditioner) की बिक्री बढ़ती है. लेकिन इस साल बिक्री ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अप्रैल-2021 के मुकाबले अप्रैल- 2022 में AC की बिक्री डबल हो गई.
 
दरअसल, अप्रैल-2022 में करीब 17.5 लाख यूनिट्स AC की बिक्री हुई है. जो कि पिछले साल अप्रैल की तुलना में डबल है. ये आंकड़ा मंगलवार को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (CEAMA)  ने दिया है. 

Advertisement

यही नहीं, एसोसिएशन का कहना है कि देश में जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है, उसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि साल-2022 में AC की बिक्री का आंकड़ा 90 लाख यूनिट्स तक पहुंच सकता है. 

प्री-कोविड से ज्यादा मांग

अप्रैल में करीब 17.5 लाख यूनिट्स AC बिकी है, जो कि एक महीने सबसे ज्यादा बिक्री का आंकड़ा है. अप्रैल-2021 की तुलना में बिक्री दोगुनी है, अप्रैल-2019 के आंकड़ों की तुलना में 30-35 फीसदी अधिक है.

CEAMA के अध्यक्ष एरिक ब्रैगेंजा का कहना है कि आगामी कुछ महीनों में Controllers एंड Compressors की सप्लाई में दिक्कतें आ सकती हैं. कुछ पार्ट्स की कमी की वजह से सप्लाई में समस्या हो सकती है. खासकर एनर्जी एंफीसिएंट 5 स्टार रेंज की AC की सप्लाई में समस्या आ सकती है. उन्होंने कहा कि डिमांड में अचानक तेजी हैरान करता है. 

Advertisement

चीन में लॉकडाउन से संकट

डिमांड के आधार पर कहा जा सकता है कि मई और जून में भी एयर कंडीशनर की मांग अच्छी रहेगी. लेकिन कुछ पार्ट्स चीन से आते हैं, खासकर Controllers एंड Compressors चीन से आयात किए जाते हैं, और चीन में कोरोना को लेकर जिस तरह का संकट है, उसे देखते हुए सप्लाई में चुनौती हो सकती है. 

आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल सबसे ज्यादा Voltas, Panasonic, Hitachi, LG और Haier कंपनी की AC बिक रही है. Hitachi कंपनी का कहना है कि पिछले अप्रैल की तुलना में इस बार बिक्री लगभग दोगुनी से अधिक हुई. 

 

Advertisement
Advertisement