केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet) ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PM Awas Yojana-Gramin) को तीन साल तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह योजना इस साल नवंबर में समाप्त हो गई थी, लेकिन सभी के लिए पक्का घर (Pucca Ghar) का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया था. अब इस योजना के तहत आने वाले तीन साल में करीब 1.50 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य है.
अब तक 1.65 करोड़ परिवारों को मिला है लाभ
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने प्रधानमंत्री की अगुवाई में इस सप्ताह हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि योजना लॉन्च करते समय ग्रामीण भारत में 2.95 करोड़ पक्का घर बनाने का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन अब तक 1.65 करोड़ घर ही बनाए जा सके हैं. ग्रामीण भारत में जिन परिवारों को अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, उन्हें अगले तीन साल में कवर किया जाएगा.
तीन साल के लिए 2.17 लाख करोड़ मंजूर
केंद्र सरकार ने 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) को लॉन्च किया था. इस योजना में मार्च 2021 तक 1.95 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. इनमें से 1.44 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने खर्च किए हैं. अगले तीन साल के लिए 2.17 लाख करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. इसमें करीब 1.60 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार खर्च करेगी.
यह है सरकार का लक्ष्य
सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण भारत में हर परिवार के पास एक ऐसा पक्का घर हो, जिसमें बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों. सरकार की ओर से ग्रामीण भारत में जरूरतमंद परिवारों को शौचालय के लिए भी 12-12 हजार रुपये की मदद दी जा रही है. यह मदद स्वच्छ भारत योजना के तहत दी जा रही है.