scorecardresearch
 

चाय पीनी है या कॉफी... इस ट्रेन में टिकट बुक करते समय ही मिलता है ऑप्शन, पता है?

टिकट बुकिंग के समय खानपान के विकल्प में वेज, नानवेज या नो फूड का ऑप्‍शन होता है. अगर आपने सफर के दौरान फूड, चाय या कॉफी का विकल्‍प चुना है तो आपको दिया जाएगा. अब ये सवाल उठता है कि आखिरी कितनी दूरी तक के लिए चाय, कॉफी और फूड दिया जाता है.

Advertisement
X
ट्रेन में चाय और कॉफी की सुविधा
ट्रेन में चाय और कॉफी की सुविधा

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई तरह चीजें प्रोवाइड कराने की कोशिश कर रहा है. चाय और कॉफी तक अब टिकट के साथ ही बुकिंग करने की सुविधा दी जाने लगी है. साथ ही कुछ और सुविधाएं भी दी जा रही हैं, जिससे लोगों का सफर और सुविधाजनक हो रहा है. आइए जानते हैं टिकट बुक करते समय और कौन-कौन से ऑप्‍शन मिल रहे हैं और वह कौन सी ट्रेन है, जिसमें आपको टिकट बुक करते वक्‍त विकल्‍प चुनकर फूड और नाश्‍ते का आनंद सफर के दौरान ले सकते हैं. 

Advertisement

दरअसल, अगर आप भारत की सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन वंदे भारत एक्‍सप्रेस (Vande Bharat Express) में सफर करते हैं तो चाय या कॉफी की सुविधा मिलती है. टिकट बुकिंग के समय खानपान के विकल्प में वेज, नानवेज या नो फूड का ऑप्‍शन होता है. अगर आपने सफर के दौरान फूड, चाय या कॉफी का विकल्‍प चुना है तो आपको दिया जाएगा. अब ये सवाल उठता है कि आखिरी कितनी दूरी तक के लिए चाय, कॉफी और फूड दिया जाता है. 

कब-कब मिलती हैं ये सर्विस 
वंदे भारत एक्‍सप्रेस से सफर के दौरान कब लंच और नाश्ता मिलेगा... इसकी कोई टाइम नहीं लिखा होता है, लेकिन सफर के दौरान अगर भोजन का विकल्प चुना है तो इतना तय है कि लंच और नाश्ता जरूर दिया जाएगा. हालांकि इसके बावजूद भी कुछ भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है. ऐसे में आपको यह भी जान लेना चाहिए कि अगर आप वंदे भारत से सफर कर रहे हैं तो नाश्‍ते के टाइम पर ही नाश्‍ता और खाने के टाइम पर खाना दिया जाता है. 

Advertisement

कम दूरी के सफर पर मिलता है फूड-नाश्‍ता? 
अक्‍सर यात्रियों के बीच कंफ्यूजन होता है कि अगर वे कम दूरी का सफर कर रहे हैं तो क्‍या उन्‍हें नाश्‍ता और फूड मिलेगा. रेलवे के नियम और अधिकारियों के मुताबिक, चाहे आप कम दूरी के लिए सफर कर रहे हैं या लंबी दूरी का सफर कर रहे हैं. अगर नाश्‍ते का टाइम है तो आपको नाश्‍ता दिया जाएगा और डिनर का समय है तो डिनर दिया जाएगा. हालांकि शर्त है कि टिकट बुकिंग के दौरान आपको नाश्‍ते और फूड का विकल्‍प चुनना होगा. 

Vande Bharat Express

फ्री में मिलती हैं ये सर्विसेस
अगर आप वंदे भारत से सफर करते हैं तो मुख्‍य तौर पर दो चीजें आपको फ्री में दी जाती हैं. इसमें 500ml पीने योग्य पानी (PDW) की बोतल दी जाती है. इसके अलावा, एक्‍स्‍ट्रा 500 मिलीलीटर की बोतल बिना किसी अतिरिक्त कीमत के मांग पर उपलब्ध है. साथ ही ट्रेन में ऑनबोर्ड वाई-फाई की सुविधा दी जाती है. 

खाने-पीने के लिए क्‍या-क्‍या चीजें? 
सुबह चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में आमतौर पर चाय के अलावा शाकाहारी नाश्ते में पोहा, उपमा, आलू बड़ा, बिस्किट, जूस जैसी तमाम चीजें मुहैया कराई जाती हैं. वेज नाश्ते में आमलेट, बिस्किट, ब्रेड बटर, काफी आदि दी जाएगी. शाम को चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में रात के शाकाहारी खाने में सादी सब्जी, पनीर सब्जी, पराठा, रोटी, दाल, चावल, दही, एक मिठाई आदि. नॉनवेज खाने में चिकन कोलापुरी, चिकन मसाला, कड़ाई चिकन, रोटी, दाल, चावल आदि मिलता है.

Advertisement

इन सुविधाओं से लैस है वंदे भारत 
गौरतलब है कि भारत सरकार वंदे भारत ट्रेन को देश के हर कोने से जोड़ने का प्रयास कर रही है, ताकि लोग आसानी और जल्‍द से जल्‍द अपने गंतव्‍य तक पहुंच सके. इस ट्रेन के सभी गेट ऑटोमेटिकली खुलते और बंद होते हैं. ट्रेन में GPS सिस्टम भी मौजूद है इसके साथ ही फायर सेंसर भी होता है. ट्रेन में आपको वाईफाई की सुविधा भी दी जाती है. तो वहीं खाने पीने का सामान रखने के लिए आपको डीप फ्रीजर भी मिलता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement