केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं. कुल 98.76 प्रतिशत विद्यार्थी इस बार 10वीं की परीक्षा में उतीर्ण हुए हैं. पिछले साल (2012) की तुलना में इस बार उतीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत अधिक है. 2012 में यह प्रतिशत 98.19 था.
लड़कियों का प्रदर्शन इस साल लड़कों से बेहतर रहा. कुल 98.94 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की और लड़कों का कुल उतीर्ण प्रतिशत 98.64 रहा. चेन्नई कुल उतीर्ण प्रतिशत 99.80 के साथ दूसरे क्षेत्रों की तुलना में आगे रहा.
इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए 12,57,893 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जो पिछले साल के मुकाबले 6.67 प्रतिशत अधिक है.
गौरतलब है कि स्कूली शिक्षा सुधार के तहत 10वीं की बोर्ड परीक्षा को वैकल्पिक बना दिया गया था और ग्रेडिंग व्यवस्था लागू की गई थी. इसमें स्कूली स्तर पर सतत समग्र मूल्यांकन (सीसीई) के माध्यम से उनके शैक्षणिक और रचनात्मक कौशल का मूल्यांकन किया जाता है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत इस साल 10वीं बोर्ड का परिणाम पिछले वर्ष के मुकाबले मामूली रूप से बेहतर रहा है. पिछले साल 98.19 प्रतिशत छात्र उच्च कक्षा में जाने के लिए उत्तीर्ण हुए थे, जबकि इस साल पास प्रतिशत 98.76 रहा जो 0.57 प्रतिशत बेहतर है.
सीबीएसई ने कहा कि वैसे छात्र जिन्होंने स्कूल आधारित परीक्षा दी है, वे अपने ग्रेड की पुष्टि के लिए अपने स्कूल में आवेदन कर सकते हैं. स्कूल उनकी उत्तर पुस्तिका की संपुष्टि करके उन्हें परिणाम की जानकारी देंगे. इसके लिए प्रति विषय 200 रुपये का भुगतान करना होगा.
उच्चतम न्यायालय के 9 अगस्त 2011 के आदेश के आलोक में छात्रों को उनके आग्रह पर मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिका दी जायेगी. छात्रों को 10वीं कक्षा में प्रदर्शन बेहतर करने के लिए दिये जाने वाले मौकों को पांच से घटाकर एक कर दिया गया है. हालांकि ऐसे छात्र जिन्होंने 2012 या उससे पहले परीक्षा दी हो और प्रदर्शन बेहतर करने की श्रेणी में आते हैं, उन्हें पांच मौके दिये जायेंगे.
छात्रों को प्रदर्शन बेहतर बनाने के लिए दिए जाने वाले पहले मौके के तहत परीक्षा 16 जुलाई 2013 से शुरू होगी. नियमित छात्र इस बारे में अपने संस्थान के प्रमुख से सम्पर्क कर सकते हैं. बोर्ड ने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टेलीकाउंसलिंग की भी व्यवस्था की है. यह 27 मई से शुरू हुई है और 10 जून 2013 तक चलेगी. इसमें 45 प्राचार्यो, सीबीएसई से संबद्ध सरकारी एवं निजी स्कूलों के प्रशिक्षित काउंसलर, कुछ मनोवैज्ञानिक आदि शामिल हैं. यह देश के भी 37 केंद्रों पर उपलब्ध हैं, जबकि देश से बाहर विदेशों में आठ स्थानों पर यह सुविधा दी गई है.
ऐसे देखें नतीजे
स्कूल http://www.results.nic.in/, http://www.cbseresults.nic.in/ और http://www.cbse.nic.in/ वेबसाइट पर स्कूल कोड और ई-मेल आईडी से पूरा परिणाम हासिल कर सकते हैं, वहीं विद्यार्थी 243006999 (दिल्ली के लिए) या 011-24300699 (देश के अन्य हिस्सों) पर कॉल कर अपना परिणाम जान सकते हैं.
परीक्षा का रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी जाना जा सकता है. गौरतलब है कि चेन्नई क्षेत्र का दसवीं का परिणाम 26 मई को ही घोषित किया जा चुका है.