चेन्नई में अब ऑटो-रिक्शे ग्लोबल पोजीशनिंग प्रणाली (जीपीएस) तथा इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल प्रिंटर युक्त मीटर से लैस होंगे. यह जानकारी तमिलनाड़ु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने दी.
यहां ऑटो किराए में बदलाव संबंधी जारी एक बयान में जयललिता ने कहा, "देश में सर्वप्रथम चेन्नई में सरकार द्वारा ऑटो रिक्शा में मुफ्त जीपीएस और इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल प्रिंटर लगवाए जाएंगे. इस पर 80 करोड़ रुपये खर्च आएगा'. उन्होंने बताया कि ऑटो सवारियों को सफर की दूरी, कुल किराया और किराया दर अंकित एक रसीद दिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'ऑटो रिक्शा के संचालन की प्रभावी ढंग से निगरानी भी की जाएगी.'
मुख्यमंत्री ने आगे साफ किया कि ऑटो में एक 'पैनिक बटन' भी होगा, जिससे किसी खतरे की आशंका होने पर सवारी उसको दबा सके. इस उपकरण के माध्यम से ऑटो की नियंत्रण केंद्र द्वारा निगरानी होगी.
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने शुरुआती 1.8 किलोमीटर पर न्यूनतम 25 रुपये और हर अतिरिक्त किलोमीटर पर 12 रुपये नई किराया दर तय की है. रात्रि सफर (10 बजे रात से 5 बजे सुबह) के लिए पचास प्रतिशत अधिक किराया चुकाना होगा. इंतजार शुल्क 3.50 रुपये (प्रत्येक पांच मिनट) और प्रति घंटे 42 रुपये किया गया है.