पंजाब के मोहाली की 11वीं कक्षा की छात्रा गूगल विज्ञान मेला 2013 के अंतिम चरण में पहुंची है. गूगल इंडिया ने बयान में कहा कि मिलेनियम स्कूल की 15 वर्षीय छात्रा सृष्टि अस्थाना गूगल विज्ञान मेले के शीर्ष 15 प्रतिभागियों की सूची में शामिल है.
गूगल विज्ञान मेला जनवरी 2011 में शुरू हुआ. यह गूगल, लेगो, सीईआरएन, नेशनल जियोग्राफिक तथा साइंटिफिक अमेरिकन द्वारा प्रायोजित ऑनलाइन विज्ञान प्रतिस्पर्धा है.
अंतिम दौर में पहुंचे 15 प्रतिभागियों को उनकी परियोजनाओं को प्रमुख वैज्ञानिकों के अंतरराष्ट्रीय पैनल के समक्ष पेश करने के लिये 23 सितंबर को अमेरिका स्थि गूगल माउंटेन व्यू मुख्यालय ले जाया जाएगा. इन वैज्ञानिकों का समूह ही अंतिम विजेता का चयन करेगा.
अंतिम विजेता को पुरस्तार के रूप में 10 दिन की यात्रा पर गालापागोस आईलैंड ले जाया जाएगा तथा वजीफे के रूप में 50,000 डॉलर दिये जाएंगे.
सृष्टि को 120 देशों के हजारों प्रतिभागियों में से चुना गया है. प्रतिस्पर्धा 13 से 18 साल के छात्रों के लिये है.