मुंबई (Mumbai) में एक बार फिर से महंगाई का दोहरा झटका लगा है. दरअसल, सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है. नई कीमतें रात 12 बजे से लागू कर दी गईं हैं. महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Ltd) ने सीएनजी की कीमत में 3.5 रुपये प्रति किलोग्राम, जबकि पीएनजी के दाम में 1.5 रुपये प्रति एससीएम की वृद्धि की है.
इतनी हो गई CNG-PNG की कीमत
महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने शुक्रवार को सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में संशोधन करते हुए इन्हें रात 12 बजे से और महंगा कर दिया है. बढ़ती लागत का हवाला देते हुए एमजीएल ने ये बढ़ोतरी की है. इसके अलावा गैस की कम आपूर्ति भी इस इजाफे की बड़ी वजह है. अब मुंबई में 3.5 रुपये की वृद्धि के बाद सीएनजी का दाम बढ़कर 89.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. इसके साथ ही 1.5 रुपये की तेजी से देश की आर्थिक राजधानी में पीएनजी की कीमत बढ़कर 54 रुपये प्रति एससीएम पर पहुंच गई है.
अक्टूबर में बढ़ाए गए थे दाम
इससे पहले महानगर गैस लिमिटेड ने मुंबई वालों को जोरदार झटका दिया था. दरअसल, पिछले महीने एलजीएल ने मुंबई (Mumbai) में सीएनजी की कीमतों में 6 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी के दाम में 4 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद सीएनजी की कीमत 86 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत 52.50 रुपये प्रति SCM हो गई थी.
8 महीने में 30 रुपये बढ़े दाम
मुबंई में इस साल CNG-PNG की कीमतों में एक बाद एक बढ़ोतरी कर इनका उपयोग करने वाले लोगों पर सड़क से रसोई तक वार किया गया है. इनकी कीमतों में किस कदर वृद्धि देखने को मिली है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते एक अप्रैल को सीएनजी की कीमत 60 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो अब 30 रुपये तक बढ़कर 89.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. इसके अलावा पीएनजी की कीमत 36 रुपये प्रति एससीएम से बढ़कर 54 रुपये प्रति एससीएम हो गई है.
गैस आपूर्ति की कमी का दिया हवाला
महानगर गैस लिमिटेड ने कहा है कि एपीएम गैस की आपूर्ति में 10 फीसदी की कटौती की गई है, इसके बाद उसे मांग को पूरा करने के लिए ज्यादा खर्च कर बाहर से ईंधन की आपूर्ति करनी पड़ी. गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने अक्टूबर की शुरुआत में ही घरेलू स्तर पर उत्पादित होने वाली गैस की कीमत 40 फीसदी तक बढ़ा दी थी. इसके कारण ही सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इजाफा हुआ देखने को मिला.
नेचुरल गैस (Natural Gas) का इस्तेमाल बिजली, उर्वरक, पावर ऑटोमोबाइल उत्पन्न करने के लिए होता है, जबकि खाना पकाने के लिए घरेलू रसोई में पीएनजी (PNG) के रूप में इस्तेमाल किया जाता है और गाड़ियों में उपयोग होने वाली सीएनजी (CNG) भी इससे ही तैयार होती है. नेचुरल गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का असर सीधे सीएनजी-पीएनजी के रेट पर पड़ता है.