महाराष्ट्र में चुनावी नतीजे आ चुके हैं और BJP के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. लेकिन चुनाव खत्म होते ही आम जनता को महंगाई (Inflation) का तगड़ा झटका है. दरअसल, मुंबई में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है. न केवल मुंबई बल्कि देश के कई अन्य शहरों में भी सीएनजी के दाम बढ़ाए (CNG Price Hike) गए हैं. हालांकि, इस बीच चुनावी राज्य दिल्ली को किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.
Mumbai के अलावा राजधानी दिल्ली और एनसीआर में CNG-PNG की सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Ltd) ने सीएनजी की कीमत में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है. इसके बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और अन्य शहरों में भी इनकी कीमतों में बढ़ोतरी की गई.
मुंबई में 1 किलोग्राम CNG का अब ये दाम
चुनाव समाप्त होने के साथ ही महाराष्ट्र में सीएनजी-पीएनजी सप्लाई करने वाली महानगर गैस लिमिटेड (MGL) की वेबसाइट के मुताबिक, मुंबई और आस-पास के क्षेत्रों में सीएनजी की कीमतों में दो रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया गया है. एमजीएल और अडानी टोटल गैस लिमिटेड जैसे अन्य सिटी गैस रिटेलर्स ने कच्चे माल की लागत में 20 फीसदी की बढ़ोतरी होने बावजूद चुनावों के मद्देनजप बीते दो महीनों से रिटेल प्राइस स्थिर रखा था. रिपोर्ट के मुताबिक, Maharashtra में विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही MGL ने सीएनजी की कीमतें बढ़ाकर 77 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी और इन्हें 23 नवंबर से लागू किया गया है.
नोएडा-गाजियाबाद में IGL ने किया इजाफा
IGL की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में सीएनजी के दाम (Delhi CNG Price) 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम पर बने हुए हैं. जबकि ताजा बढ़ोतरी के बाद NCR में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कीमतें दो रुपये प्रति किलोग्राम के इजाफे के बाद बढ़कर अब 81.70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं. वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में एक किलोग्राम सीएनजी (Gurugram CNG Price) 82.12 रुपये की मिलेगी.
गौरतलब है कि जब साल 2022 में उत्तर प्रदेश में चुनाव (UP Election) होने वाले थे, तब IGL ने दिल्ली में कीमतों में संशोधित किया था, लेकिन उत्तर प्रदेश के शहरों के लिए कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. इसी तरह इस बार दिल्ली के चुनावी राज्य होने के चलते यहां कीमतों को यथावत रखने का फैसला किया गया है.
चुनावों के बाद दिल्ली में भी बढ़ सकते हैं दाम
मुंबई और एनसीआर समेत अन्य शहरों में CNG Price में इजाफा अचानक क्यों किया गया है, इसके बारे में MGL या IGL की ओर से कारणों का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सीएनजी की कीमतों में की गई ये बढ़ोतरी बेहद जरूरी थी, क्योंकि APM गैस की आपूर्ति में लगातार दो दौर की कटौती के बाद कंपनियों को अब महंगी गैस खरीदनी पड़ रही है. सूत्रों ने ये भी कहा है कि जनवरी/फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद दिल्ली में CNG की कीमतों में संशोधन देखने को मिल सकता है.