scorecardresearch
 

LPG Cylinder Rate: कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम 135 रुपये घटे, जानें आपके शहर में अब कितना हुआ रेट

LPG सिलेंडर के दामों में आज एक जून को बड़ा बदलाव हुआ है. इसमें कमर्शियल LPG सिलेंडर (19 किलो वाला) के दाम 135 रुपये प्रति सिलेंडर घटा दिये गए हैं.

Advertisement
X
कमर्शियल सिलेंडर हुआ सस्ता
कमर्शियल सिलेंडर हुआ सस्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं
  • पिछले महीने बढ़ाए गए थे भाव

LPG सिलेंडर (खाने बनाने वाली गैस) के दामों में आज एक जून को बड़ा बदलाव हुआ है. इसमें कमर्शियल LPG सिलेंडर (19 किलो वाला) के दाम 135 रुपये प्रति सिलेंडर घटा दिये गए हैं. वहीं घरेलू LPG के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ये नए दाम आज बुधवार से ही लागू होंगे.

Advertisement

अब इतनी हो गई कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें

इस बदलाव के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम घटकर 2,219 रुपये हो गए हैं. इससे पहले ये सिलेंडर 2,354 रुपये में मिल रहे थे. इसी तरह कमर्शियल सिलेंडर के दाम कोलकाता में 2,454 रुपये की जगह 2,322 रुपये, मुंबई में 2,306 रुपये से कम होकर 2,171.50 रुपये और चेन्नई में 2,507 रुपये से कम होकर 2,373 रुपये हो गए हैं. उच्च स्तर पर बरकरार महंगाई के बीच कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम होने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है.

पिछले महीने दो बार बढ़े थे दाम

इससे पहले पिछले महीने 19 तारीख को घरेलू (Domestic LPG Cylinder) और कमर्शियल दोनों तरह के सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे. उस समय 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर के दाम 3.50 रुपये और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 8 रुपये बढ़ाए गए थे. यह एक ही महीने के भीतर सिलेंडर के दाम में दूसरी बढ़ोतरी थी. मई महीने में इससे पहले भी एक बार एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए जा चुके थे.

Advertisement

दाम बढ़ने के लग रहे थे कयास

इस बात के अनुमान लगाए जा रहे थे कि सरकारी तेल कंपनियां (OMCs) एक जून को एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव कर सकती हैं. जिस तरह से ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल (Crude Oil) के दाम बढ़ रहे थे, मान जा रहा था कि जून की पहली तारीख को ही एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ जाएंगे. हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया था. रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग समेत कुछ अन्य फैक्टर्स क्रूड ऑयल की कीमतों को प्रभावित कर रहे हैं. इसके चलते इस साल पूरी दुनिया में डीजल, पेट्रोल, एटीएफ, रसोई गैस आदि महंगे हुए हैं.

हर महीने दो बार होती है समीक्षा

सरकारी तेल कंपनियां हर महीने में दो बार एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं. कंपनियां पहली बार महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर के दामों पर गौर करती हैं. दूसरी बार हर महीने के बीच में यह समीक्षा होती है. सरकारी तेल कंपनियां ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में इस दौरान हुए बदलाव के हिसाब से एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें तय करती हैं.

Advertisement
Advertisement