कैंपस प्लेसमेंट के दौरान कंपनियां बेस्ट कैंडिडेट्स को हायर करने का कोई भी मौका नहीं छोड़तीं. यही वजह है कि इस बार कई कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के दौरान ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाशाली कैंडिडेट्स को हायर करने के लिए लुभावने ऑफर दे रही हैं.
ज्वॉइनिंग बोनस अब सीईओ तक ही सीमित नहीं रहा है. एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक बड़ी संख्या में फिलिप्स इंडिया, पीएंडजी, आईटीसी और एचयूएल समेत कई कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के दौरान स्टूडेंट्स के सामने 5 लाख तक के ज्वॉइनिंग बोनस की पेशकश कर रही हैं. एक्सपर्ट की मानें तो फ्रेशर लेवल पर 1.50 से 5 लाख ज्वॉइनिंग बोनस ऑफर किया जा रहा है. एचयूएल ऐसी कंपनी है जिसने सबसे पहले ज्वॉइनिंग बोनस के ऑफर को शुरू किया.
ज्वॉइनिंग बोनस की मदद से हायरिंग के मामले में ये कंपनियां दूसरी कंपनियों को तो टक्कर दे ही रही हैं साथ ही उन कंपनियों से भी आगे जा रही हैं जो हायरिंग के लिए सैलरी में संशोधन करती हैं.
फिलिप्स इंडिया के एचआर हेड की मानें तो इस एक्सट्रा कैश से स्टूडेंट्स की कई तरह से मदद हो जाती है. कई स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेते हैं, इस एक्सट्रा कैश की मदद से स्टूडेंट्स लोन को भी चुका सकते हैं.