दुनियाभर में सैकड़ों ऐसी कंपनियां हैं, जहां लाखों लोग काम करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में कौन-सी ऐसी कंपनी है, जिसमें सबसे ज्यादा लोग काम करते हैं. इसके अलावा क्या आपको पता है, किस भारतीय कंपनी ने सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार दिया है. मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) देश की सबसे बड़ी कंपनी है. लेकिन रोजगार देने वाली कंपनियों की लिस्ट में यह वर्ल्ड वाइड 79वें नंबर पर है. भारत में सबसे ज्यादा कर्मचारियों वाली कंपनी लिस्ट में रिलायंस (RIL) चौथे पायदान पर है.
Walmart में सबसे ज्यादा कर्मचारी
सबसे पहले टॉप-10 कंपनियों के नाम बताते हैं, जहां सबसे ज्यादा लोग काम करते हैं. इस लिस्ट में टॉप पर Walmart है, जिसमें करीब 21 लाख कर्मचारी है. इस कंपनी का कारोबार पूरी दुनिया में है. दूसरे पायदान पर भी अमेरिकी कंपनी Amazon है, जहां 15,41,000 लोग काम करते हैं. तीसरे पायदान पर ताइवानी कंपनी Foxconn है, जिसमें कुल 8,26,608 कर्मचारी कार्यरत हैं.
इस लिस्ट चौथ नंबर Accenture कंपनी है, जिसके कुल 7.32 लाख कर्मचारी हैं. 5वें नंबर पर कार बनाने वाली कंपनी Volkswagen है, इस कंपनी से कुल 6,76,915 कर्मचारी जुड़े हैं. छठे नंबर पर भारतीय आईटी कंपनी TCS है, टाटा की इस कंपनी में कुल 614,795 कर्मचारी हैं. TCS भारतीय कंपनियों की लिस्ट में टॉप है. यह भारतीय शेयर बाजार में मार्केट कैप के हिसाब से दूसरे नंबर पर है.
TCS में 6 लाख से ज्यादा कर्मचारी
7वें पायदान पर Deutsche Post है, जिसमें कुल 583,816 लोग काम करते हैं. BYD में कुल 5,70,100 कर्मचारी हैं, और ये कंपनी लिस्ट में आठवें नंबर पर है. जबकि 9वें नंबर पर FedEx है, इस कंपनी में कुल 530,000 कर्मचारी हैं, और 10वें स्थान पर Compass Group है, जिसमें कुल 5 लाख कर्मचारी हैं.
अगर भारत की बात करें तो टॉप पर टाटा ग्रुप की कंपनी TCS है. जिसके दुनियाभर में कुल 6,14,795 कर्मचारी हैं. जबकि दूसरे नंबर पर भी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) है, जिसमें करीब 3 लाख कर्मचारी हैं. इंफोसिस सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली कंपनियों की लिस्ट में 56 नंबर पर है. इसके बाद 70वें नंबर पर महिंद्रा ग्रुप है, जिसमें 2.60 लाख लोग काम करते हैं.
जबकि भारतीय शेयर बाजार में मार्केट कैप के हिसाब सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है, जो इस लिस्ट में चौथी भारतीय कंपनी है, जहां सबसे ज्यादा लोग काम करते हैं, Reliance Industries में कुल कर्मचारियों की संख्या 2,36,334 है. दुनियाभर में कर्मचारियों के हिसाब से ये कंपनी 79वें पायदान पर है. दुनियाभर की टॉप-100 में यही चार भारतीय कंपनियां हैं.