हर कोई चाहता है कि उसकी फाइनेंशियल हेल्थ मजबूत हो और वो लखपति-करोड़पति कैटेगरी में आ जाए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय का भी करोड़पति कनेक्शन है. हैरान मत होइए ये सच है, अगर आप भी Crorepati बनना चाहते हैं, तो सही इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी, दृढ़ संकल्प और एक लक्ष्य जरूरी है. इसके साथ आपको ज्यादा कुछ नहीं करना, बस दिन में दो प्याली चाय (Two Cup Tea) छोड़नी होगी. वैसे भी चाय को स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता, ऐसे में ये स्टेप उठाकर आपकी न केवल हेल्थ बेहतर होगी, बल्कि आर्थिक सेहत भी मजबूत हो सकती है. इसमें एक खास फॉर्मूला काम करता है, जिससे हर रोज दो चाय छोड़कर आप करोड़पति बन सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?
दो प्याली चाय छोड़कर बचाएं रोज 20 रुपये
आमतौर पर देश में लोगों के दिन की शुरुआत चाय के साथ होती है और इसके शौकीन औसतन दो बार चाय तो पीते ही हैं. अगर आप बाजार में दो कप चाय खरीदकर पीते हैं, तो फिर इस पर कम से कम 20 रुपये खर्च करते हैं. बस यही 20 रुपये बचाकर आप करोड़पति बन सकते हैं. अब आपको दिन में महज दो प्याली चाय छोड़कर बचाए गए पैसों को एक खास फॉर्मूले के तहत इन्वेस्ट करना होगा. आप रोजाना दो चाय के पैसे बचाते हैं, तो फिर ये राशि महीने में 600 रुपये हो जाती है. इसे सही जगह पर निवेश करते आप करोड़पति बनने के रास्ते पर आगे बढ़ जाएंगे.
ये है चाय छोड़ करोड़पति बनने का फॉर्मूला
महीने के 600 रुपये को आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में हर महीने एसआईपी (SIP) कर सकते हैं. गौरतलब है कि एसआईपी इन्वेस्टमेंट में लॉन्ग टर्म में जबर्दस्त फायदा होता है और इसका 12 से 18 फीसदी तक रिटर्न का इतिहास रहा है. ऐसे में ये इन्वेस्टमेंट जितनी जल्दी शुरू किया जाए, उतना ही फायदेमंद साबित होता है. अब मान लेते हैं कि अगर कोई 20 वर्ष का युवक दो चाय के पैसे रोज बचाकर महीने में 600 रुपये की बचत करता है और इसे म्यूचुअल फंड में SIP करता है.
अब ये निवेश लगातार 480 महीने या 40 साल तक करते हैं, तो कुल 2,88,000 रुपये जमा होंगे. वहीं कंपाउंडिग बेनेफिट के साथ अगर इस अवधि में 15 फीसदी रिटर्न भी मिलता है, तो फिर आपकी इस रकम पर 1,85,54,253 रुपये का ब्याज मिलेगा और ऐसे में आपका कुल फंड 1,88,42,253 रुपये हो जाएगा. अब मान लेते हैं कि इस जमा राशि पर थोड़ा ज्यादा या 18 फीसदी का रिटर्न मिल जाता है, तो फिर आपको मिलने वाला कंपाउंडिंग के साथ ब्याज 5,12,21,120 रुपये होगा और कुल फंड 5.15 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाएगा.
लॉन्गटर्म में SIP कैसे फायदे का सौदा?
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में SIP इन्वेस्टमेंट पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलने से आपके द्वारा किया गया छोटा निवेश भी लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड बन जाता है. करोड़पति बनने का ये फॉर्मूला कारगर है, लेकिन म्यूचुअल फंड में निवेश पर जोखिम भी काफी होता है और शेयर बाजार में उथल-पुथल से आपके इन्वेस्टमेंट पर मिलने वाला रिटर्न भी प्रभावित हो सकता है, ऐसे में आपको कुल जमा फंड में अंत भी आ सकता है.
चाय छोड़ने के डबल फायदे
ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत चाय की चुस्की के साथ होती है और कुछ लोग तो ऐसे ही जो दिन में एक-दो नहीं बल्कि कई बार चाय पीते हैं. ऐसे में चाय छोड़ना मुश्किल तो है, लेकिन नामुमकिन नहीं और वो भी तब जबकि स्वास्थ्य पर विपरीत असर डालने वाली इस चीज को छोड़ने से आप अमीर हो सकते हैं. अब करोड़पति बनने का चाय छोड़ने से कनेक्शन भी साफ है, लेकिन इसके लिए बस जरूरत है दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति की.
(नोट- म्यूचुअल फंड में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)