क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने वालों को अब हर रोज नया झटका लग रहा है. वजह, कभी इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न के मामले में बुलंदियों को छू रही मशहूर क्रिप्टोकरेंसी हर रोज एक नए निचले स्तर पर जा रही हैं. यही हाल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का है, और अब इसका रेट 20,000 डॉलर से भी नीचे आ चुका है.
इथेरियम में भी आई बड़ी गिरावट
कॉइन मार्केट कैप के आंकड़ों के मुताबिक अभी बिटकॉइन की वैल्यू 19,322 डॉलर के आसपास है. वहीं इथेरियम की वैल्यू भी टूटी है. दुनिया की दूसरी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम (Ethereum) का मूल्य अभी 1,007 डॉलर के निचले स्तर तक आ गया है. इन क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू में इस गिरावट से इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन भी काफी नीचे आ गया है.
इतना रह गया Bitcoin MCap
पिछले 24 घंटे के भीतर ही Bitcoin का भाव 8.28% टूटा है, जबकि 7 दिन में यह 30% से ज्यादा गिर चुका है. इस तरह अब बिटकॉइन का एमकैप केवल 367.68 अरब डॉलर रह गया है. इसी तरह इथेरियम का भाव भी बीते 24 घंटे में 8.30% और 7 दिन में 35% से ज्यादा गिरा है. इस तरह इसका एमकैप (Ethereum MCap) अब 121.95 अरब डॉलर रह गया है.
क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू में लगातार कमी आने की वजह एक्सपर्ट महंगाई के लगातार बढ़ने को बता रहे हैं. महंगाई को कंट्रोल करने के लिए केंद्रीय बैंक ब्याज दर बढ़ा रहे हैं और इनकी वजह से बिटकॉइन से लेकर अन्य क्रिप्टोकरेंसी को भारी गिरावट का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लगातार गिरावट की वजह से निवेशक भी क्रिप्टोकरेंसी से दूरी बना रहे हैं और जोखिम को कम कर रहे हैं.
पिछले 24 घंटे की सबसे बड़ी गिरावट
क्रिप्टोकरेंसी में पिछले 24 घंटे में सबसे बड़ी गिरावट सेल्सियस में देखी गई है. इसका भाव 18.47% गिरा है. अब इसका भाव 53 सेंट रह गया है. वहीं एमकैप के हिसाब से बिटकॉइन और इथेरियम के बाद BNB, XRP, Solana, Polkadot और Tron जैसी क्रिप्टोकरेंसी का स्थान है.
ये भी पढ़ें: