बीते कुछ वक्त से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में छाई मायूसी 26 जनवरी 2022 को दूर होती दिख रही है. Bitcoin और Ethereum जैसी बढ़ी क्रिप्टोकरेंसी ग्रीन जोन में हैं, तो कुछ करेंसी में 400% से ज्यादा की ग्रोथ देखी गई है.
चढ़ गया Crypto Market
CoinMarketCap के मुताबिक बीते 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट (Global Crypto Market Today) में तेजी का रुख देखा गया है. ये 3.5 से लेकर 4% तक चढ़ चुका है. इस दौरान दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन और इथेरियम की वैल्यू भी बढ़ी है और ये ग्रीन जोन में हैं.
बढ़ गई Bitcoin की वैल्यू
खबर लिखे जाने के वक्त तक Bitcoin की वैल्यू में पिछले 24 घंटे में 3.25% की तेजी देखी गई है. ये अभी 37,389.59 डॉलर (करीब 28.00 लाख रुपये) पर ट्रेड हो रहा है. जबकि दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम की वैल्यू में भी 3.01% की बढ़त दर्ज की गई है. ये 2,467 डॉलर (करीब 1.85 लाख रुपये) पर ट्रेड हो रहा है. जबकि BNB, Solana, XRP जैसी क्रिप्टोकरेंसी में 5.5% तक की बढ़त देखी गई है.
400% से तेजी पकड़ने वाली क्रिप्टोकरेंसी
CoinMarketCap के मुताबिक ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट में पिछले 24 घंटों में जिन दो क्रिप्टोकरेंसी ने सबसे ज्यादा बढ़त हासिल की है. वो Pappy और Asgardian Aereus हैं. इनमें क्रमश: 480.16% और 451.54% की तेजी दर्ज की गई है. हालांकि इनकी वैल्यू बहुत कम है. Pappy की वैल्यू नगण्य है. जबकि Asgardian Aereus अभी 238 डॉलर (करीब 17,680 रुपये) पर ट्रेड हो रहा है.
ये भी पढ़ें: