खुद की दम पर एक बड़ा कारोबारी साम्राज्य खड़ा करने वाले दिग्गज भारतीय उद्योगपति अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं, एक साधारण परिवार में पैदा होने वाले वेदांता ग्रुप के चेयरमैन (Vedanta Group Chairman) की सफलता का सबसे बड़ा राज क्या है? अगर नहीं तो हम बताते हैं. दरअसल, ये कमाल है दही और चीनी का...जी हां उन्होंने खुद इसका खुलासा सोशल मीडिया के जरिए किया है.
अनिल अग्रवाल का दही-चीनी सीक्रेट
Social Media पर खासे सक्रिय रहने वाले बिजनेसमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) आए दिन अपने करियर की यात्राओं और उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने अपनी सफलता का राज 'दही-चीनी' को बताया है. उन्होंने अपने एक ट्वीट पोस्ट (Anil Agarwal Tweet) में लिखा, 'किसी भी बड़े इवेंट से पहले मैं थोड़ी सी दही और चीनी जरूर खाता हूं, बचपन में मेरी मां जी मुझे खिलाया करती थीं.'
Before any big speech, i eat some dahi cheeni. It's my good old lucky charm. My mother would feed me this when I was a kid, not just as tradition but also as her blessings….log ise sweet yogurt bhi kehte hai, magar mere liye toh, yeh meri maaji ka ashirwaad hai pic.twitter.com/BQwL5fEHj2
— Anil Agarwal (@AnilAgarwal_Ved) November 15, 2022
'दही-चीनी मेरा Lucky Charm'
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'बड़ी डील या इवेंट या फिर भाषण से पहले दही और चीनी खाना सिर्फ एक परंपरा ही नहीं है, बल्कि मेरे लिए मेरी मां का आशीर्वाद है…वैसे तो लोग इसे स्वीट योगर्ट या मीठा दही भी कहते हैं, मगर मेरे लिए तो आज भी ये घर की सबसे खूबसूरत याद है. यह मेरा अच्छा पुराना लकी चार्म (Lucky Charm) है.
सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव
वेदांता लिमिटेड को खड़ा करने वाले अनिल अग्रवाल ने अपनी मेहनत और लगन से माइनिंग व मेटल बिजनेस (Mining And Metal Business) का बड़ा साम्राज्य खड़ा किया है. आने वाले समय में वह भारत को सेमीकंडक्टर (Semiconductor) के मामले में आत्मनिर्भर (Aatmanirbhar Bharat) बनाने में योगदान देने वाले हैं. वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए बिहार से शुरू होकर मुंबई के रास्ते लंदन तक पहुंचने के सफर की कहानियां शेयर करते रहते हैं.
इतनी दौलत के मालिक Vedanta चेयरमैन
Forbes के अनुसार, वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल की कुल नेटवर्थ (Anil Agarwal Net Worth) 250 करोड़ डॉलर है. मेटल किंग नाम से मशहूर अग्रवाल अभी लंदन में रहते हैं. उनके पास भारत की भी नागरिकता है और वह देश के 63वें सबसे रईस व्यक्ति हैं. गौरतलब है कि लंदन स्टॉक एक्सचेंज (London Stock Exchange) पर लिस्ट होने वाली पहली भारतीय कंपनी उनकी वेदांता ही है.