scorecardresearch
 

ये IPO कल बनाकर देगा पैसा, GMP में उछाल, डिफेंस का कारोबार

Data Patterns IPO: एनालिस्ट उम्मीद कर रहे हैं कि कल डेटा पैटर्न्स के शेयर 900 रुपये से ऊपर लिस्ट होंगे. अगर ऐसा होता है तो जिन इन्वेस्टर्स की बिड सफल रही, एक झटके में उन्हें 50 फीसदी से अधिक रिटर्न मिल जाएगा.

Advertisement
X
ग्रे मार्केट में शानदार प्रीमियम
ग्रे मार्केट में शानदार प्रीमियम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीओ को मिला है बंपर रिस्पांस
  • ग्रे मार्केट में शानदार प्रीमियम के साथ ट्रेड

डिफेंस सेक्टर की कंपनी डेटा पैटर्न्स (Data Patterns IPO) के शेयर हालिया आईपीओ के बाद शुक्रवार को ओपन मार्केट में लिस्ट होने वाले हैं. ग्रे मार्केट में मिले प्रीमियम (Data Patterns GMP) के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि जिन इन्वेस्टर्स को शेयर अलॉट हुए हैं, कल उनकी न्यू ईयर पार्टी होने वाली है.

Advertisement

ग्रे मार्केट में मिला है जबरदस्त प्रीमियम

ओपन मार्केट में लिस्टिंग से एक दिन पहले ग्रे मार्केट में डेटा पैटर्न्स के शेयर (Data Patterns Share) अभी 905 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. यह 585 रुपये के इश्यू प्राइस (Data Patterns Issue Price) से 320 रुपये यानी 54.70 फीसदी अधिक है. इससे एनालिस्ट उम्मीद कर रहे हैं कि कल डेटा पैटर्न्स के शेयर 900 रुपये से ऊपर लिस्ट होंगे. अगर ऐसा होता है तो जिन इन्वेस्टर्स की बिड सफल रही, एक झटके में उन्हें 50 फीसदी से अधिक रिटर्न मिल जाएगा.

आईपीओ को इन्वेस्टर्स से मिला बढ़िया रिस्पॉन्स

डेटा पैटर्न्स का आईपीओ 14 दिसंबर को खुला और बिडिंग के लिए 16 दिसंबर तक उपलब्ध रहा. इसे इन तीन दिनों में 119.62 गुना सब्सक्राइब किया गया. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) के हिस्से को 190.86 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIB) के हिस्से को 254.22 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटले इन्वेस्टर्स (Retail Investors) के हिस्से को 23.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

Advertisement

आईपीओ से मिले पैसे का यहां होगा इस्तेमाल

डेटा पैटर्न्स का यह पहला इश्यू 588.22 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने दो रुपये फेस वैल्यू (Face Value) वाले शेयरों के लिए इश्यू प्राइस 555 से 585 रुपये तय किया था. कंपनी के एक लॉट में 25 इक्विटी शेयर हैं. कंपनी आईपीओ से जुटाए फंड से कर्ज की किस्तें चुकाने वाली है और चेन्नई प्लांट को अपग्रेड करने वाली है. इसके अलावा इन पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल व अन्य सामान्य जरूरतों पर किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement