दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ग्राहकों के लिए न्यू ईयर पर स्पेशल हाउसिंग स्कीम लेकर आया है. इस स्कीम में आप न सिर्फ सस्ते में अपना घर खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं, बल्कि सैंपल फ्लैट देखकर क्वालिटी भी चेक कर सकते हैं. डीडीए ने इस बार संभावित घर खरीदारों के लिए सैंपल फ्लैट देखने की खास सुविधा दी है.
डीडीए ने इस बार 18,335 फ्लैट के लिए स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत दिल्ली के विभिन्न इलाकों में फ्लैट तैयार किए गए हैं. इसमें कुछ फ्लैट पुराने लॉट के भी बचे हुए है. डीडीए के ये फ्लैट द्वारका के 19B और 16B, जसोला, सिरसापुर, रोहिणी सेक्टर 34-35, नरेला, मंगोलपुरी में बनाए गए हैं. डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इन सभी साइट पर डीडीए के अधिकारी सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रहेंगे. ग्राहक इस बीच जाकर सैंपल फ्लैट देख सकते हैं.
सारी प्रक्रिया ऑनलाइन भी
जिनके लिए समय की कमी है या किसी कारणवश साइट पर नहीं जा सकते, वे ऑनलाइन भी सैंपल देख सकते हैं. डीडीए की वेबसाइट पर अलग-अलग कैटगरी के फ्लैट की तस्वीर और उसकी पूरी जानकारी अपलोड की गई है. DDA की तरफ से एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया है, जहां ग्राहक अपने सवालों का जवाब और जानकारी पा सकते हैं. आवेदन से जुड़े नियम व शर्तों की जानकारी भी दी गई है.
फ्लैट की कीमत और बजट के हिसाब से आप अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए 23 दिसंबर से बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 7 फरवरी तक है. इस स्कीम के खरीदारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत दी जाने वाली सब्सिडी भी मिलेगी.
इस आवासीय योजना में जनता फ्लैट से लेकर एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी श्रेणी के फ्लैट शामिल हैं. DDA Flat अप्लाई करने के लिए https://eservices.dda.org.in/schemedashboard/q2 पर जाना होगा. सारी प्रक्रिया के बाद सबमिट करना होगा. बाद में NEFT/RTGS या ई-चालान की मदद से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.