scorecardresearch
 

DDA हाउसिंग स्कीम लॉन्च... जानिए कहां हैं कितने फ्लैट्स, कितनी है कीमत, कब से बुकिंग?

DDA के मुताबिक इन स्कीम के तहत फ्लैट्स आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2500 रुपये लगेगा, जबकि EWS कैटेगरी के फ्लैट की बुकिंग अमाउंट 50 हजार रुपये, MIG के लिए 4 लाख रुपये और HIG के लिए 10 लाख रुपये जमा कराना होगा.

Advertisement
X
DDA MADHYAM VARGIYA HOUSING SCHEME 2024
DDA MADHYAM VARGIYA HOUSING SCHEME 2024

अगर आप दिल्ली में घर लेना चाहते हैं, तो दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की हाउसिंग स्कीम लॉन्च हो गई है. अभी DDA ने केवल 'मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम 2024' और 'DDA द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024' के बारे में जानकारी दी है. 'सस्ता घर' स्कीम के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है. 'सस्ता घर' स्कीम के तहत ही केवल 11.50 लाख रुपये में घर दिया जाएगा.  

Advertisement

अभी दो स्कीम्स के तहत फ्लैट ग्राहकों को मिलेंगे. जिसकी कीमत 29 लाख रुपये लेकर 5.19 करोड़ रुपये तक है. इन फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन 22 अगस्त से होगा, और फ्लैट की बुकिंग 10 सितंबर से शुरू होगी. 31 मार्च 2025 तक ये स्कीम ओपन रहेगी.

DDA के मुताबिक इन स्कीम के तहत फ्लैट्स आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2500 रुपये लगेगा, जबकि EWS कैटेगरी के फ्लैट की बुकिंग अमाउंट 50 हजार रुपये, MIG के लिए 4 लाख रुपये और HIG के लिए 10 लाख रुपये जमा कराना होगा.

दरअसल, ये सभी फ्लैट्स तैयार हैं और खरीदार इसे लेकर तुरंत यहां रहना शुरू कर सकते हैं.

सबसे पहले आपको 'मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम 2024' के बारे में जानकारी देते हैं. इस योजना के तहत जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में HIG, MIG, LIG और EWS श्रेणियों के 5,531 फ्लैट्स हैं. इनकी शुरुआती कीमत 29 लाख रुपये है, जबकि जसोला स्थित 89 HIG की फ्लैट्स की कीमत 2.08 करोड़ से लेकर 2.18 करोड़ रुपये है.

Advertisement
मघ्यम वर्गीय हाउसिंग फ्लैट की कीमत
मघ्यम वर्गीय हाउसिंग फ्लैट की कीमत

DDA Madhyam Vargiya Housing Scheme 2024 (FCFS) 
फ्लैट टाइप: एचआईजी, एमआईजी और EWS
लोकेशन: जसोला, लोकनायकपुरम, और नरेला
कीमत: 29 लाख रुपये से शुरू
फ्लैट्स की संख्या: 5531
आवंटन विधि: ‘पहले आओ पहले पाओ’

DDA Dwarka Housing Scheme 2024 (e-Auction)

इसके अलावा DDA ने 173 प्रीमियम फ्लैट्स भी लॉन्च किए हैं, इस स्कीम का नाम 'DDA द्वारका हाउसिंग योजना 2024' है. इसके तहत द्वारका के सेक्टर 14, 16B और 19B में ई-नीलामी के माध्यम से 173 एमआईजी (MIG), एचआईची (HIG) और उच्च श्रेणी के फ्लैट्स बेचे जाएंगे. इनकी शुरुआती कीमत 1.28 करोड़ रुपये होगी, और अधिकतम कीमत 5.19 करोड़ रुपये है. 

प्रीमियम फ्लैट्स की कीमत 5 करोड़ से भी ज्यादा
प्रीमियम फ्लैट्स की कीमत 5 करोड़ से भी ज्यादा

बता दें, दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने पिछले हफ्ते ही इन तीनों हाउसिंग स्कीम को मंजूरी दी थी. इनमें से पहली दो हाउसिंग स्कीम में फ्लैट्स का आवंटन 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर होगा, जबकि एक योजना के लिए ई-ऑक्शन होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement