scorecardresearch
 

आज ही निपटा लें ये 5 जरूरी काम... वरना हो सकता है नुकसान, 30 सितंबर है डेडलाइन

अगर आपके पास अभी भी सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2,000 रुपये के गुलाबी नोट मौजूद हैं, तो फिर इन्हें बदलने के लिए भी आपके पास 30 सितंबर 2023 तक का ही समय है. यानीचार दिनों में अगर इन नोटों को नहीं बदला गया तो फिर ये रद्दी के समान हो जाएंगे.

Advertisement
X
30 सिंतबर है इन पांच कामों की डेडलाइन
30 सिंतबर है इन पांच कामों की डेडलाइन

सितंबर का महीना खत्म होने वाला है और इसमें महज चार दिन का समय बचा हुआ है. इसके साथ ही कई फाइनेंशियल काम ऐसे हैं, जिन्हें 30 सितंबर 2023 (September 2023) तक पूरा करना जरूरी है. अगर इन कामों को तय डेडलाइन तक पूरा नहीं कर पाते हैं, तो फिर आपको वित्तीय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इनमें सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2,000 रुपये के नोट वापस करने से लेकर एसबीआई वी केयर एफडी स्कीम (SBI WeCare FD Scheme) में निवेश करने के लिए भी बस चार दिनों का ही समय बचा हुआ है. 

Advertisement

2000 रुपये के नोटों की वापसी के लिए डेडलाइन
अगर आपके पास अभी भी सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2,000 रुपये के गुलाबी नोट मौजूद हैं, तो फिर इन्हें बदलने के लिए भी आपके पास 30 सितंबर 2023 तक का ही समय है. यानी चार दिनों में अगर इन नोटों को नहीं बदला गया तो फिर ये रद्दी के समान हो जाएंगे. गौरतलब है कि केंद्रीय बैंक ने बीते 19 मई 2023 को 2,000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया था और बाजार में मौजूद इन नोटों को बैंकों के जरिए वापस लौटाने के लिए 30 सितंबर की तारीख तय की थी, जो अब करीब है. हालांकि, मार्केट में मौजूद कुल नोटों में से 93 फीसदी नोट 31 अगस्त 2023 तक आरबीआई के पास वापस आ चुके थे.

Advertisement

स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के लिए आधार अपडेट 
सितंबर का महीना पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग स्कीम्स (Post Office Small Saving Schemes) में निवेश करने वालों के लिए भी खास है. दरअसल, अगर आप भी इन सरकारी योजनाओं पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) समेत अन्य में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं, तो फिर 30 सितंबर तक आधार नंबर अपडेट कराना जरूरी है. अगर आप तय डेडलाइन तक यह काम नहीं कर पाते हैं, तो फिर आपके निवेश पर रोक लग सकती है या फिर अकाउंट फ्रीज भी किया जा सकता है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की ओर से पहले ही इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. 

बैंक लॉकर के लिए एग्रीमेंट पर साइन
एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत अन्य बैंकों में लॉकर लेने वाले ग्राहकों के लिए भी अलर्ट है, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, बैंक लॉकर लेने वाले ग्राहकों को नए एग्रीमेंट पर साइन करना जरूरी है. यदि आपका भी इन बैंक में लॉकर है, तो फिर आप भी 30 सितंबर 2023 तक बैंक लॉकर एग्रीमेंट पर साइन कर लें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो फिर आपको Bank Locker छोड़ना पड़ सकता है. कई बैंकों ने तो अपने यहां लॉकर लेने वाले ग्राहकों को एसएमएस के माध्यम से अलर्ट भेजना भी शुरू कर दिया है. सभी बैंकों को 31 दिसंबर तक यह काम पूरा करने का आदेश दिया गया है. इसके तहत बीते 30 जून 2023 तक 50 फीसदी, 30 सितंबर तक 75 फीसदी और 31 दिसंबर तक 100 फीसदी ग्राहकों के साइन बैंक लॉकर एग्रीमेंट पर करवाए जाने जरूरी किए गए हैं. 

Advertisement

SBI WieCare स्कीम में निवेश
इन जरूरी कामों के अलावा फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD में  निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स के लिए भी एसबीआई की वीकेयर स्कीम (SBI WeCare Scheme) में निवेश करने का आखिरी मौका है. स्टेट बैंक की ये स्पेशल एफडी स्कीम है, बुजुर्गों को आम निवेशकों से 1% ज्यादा ब्याज ऑफर किया जाता है. मौजूदा समय में SBI की वीकेयर स्‍कीम पर 7.50 फीसदी तक का ब्‍याज मिल रहा है. एसबीआई की रेगुलर एफडी में ब्याज दरें 7 दिनों से लेकर 10 सालों तक की अवधि के लिए 3.50 फीसदी और 7.50 फीसदी के बीच है. SBI की ये एफडी स्कीम 30 सितंबर 2023 को बंद होने वाली है. ऐसे में इस स्कीम का लाभ जितना जल्दी उठाएं उतना ही फायदा है, कहीं मौका हाथ से निकल न जाए.

LIC धन वृद्धि प्लान होगा बंद
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम की एक शानदार पॉलिसी 30 सितंबर 2023 को बंद हो रही है. इस पॉलिसी का नाम एलआईसी धन वृद्धि (LIC Dhan Vriddhi) है. यह एक एकल प्रीमियम पॉलिसी है, जो पॉलिसीधारकों को गारंटेड रिटर्न देती है. इस स्कीम में आप प्रोटेक्शन और सेविंग कर सकते हैं, यानी आपको बीमा तो मिलता ही है, आपका पैसा भी बढ़ता है. आपको इस पॉलिसी में केवल एक बार ही निवेश करना है जिसके बाद आपको आजीवन इस योजना का लाभ मिलेगा।

Live TV

Advertisement
Advertisement