दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) में चल रहे प्लेसमेंट ने पैकेज के मामले में नया रिकॉर्ड बना लिया है. जी हां, यहां के एक छात्र को गूगल यूएसए की तरफ से 93 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया है. डीटीयू के अधिकारियों के मुताबिक कंप्यूटर इंजीनियरिंग में फोर्थ ईयर के छात्र हिमांशु जिंदल को कंपनी की ओर से 1.15 लाख यूएस डॉलर और 125 गूगल स्टॉक (कुल मिलाकर 93 लाख रुपये) का ऑफर मिला है. डीटीयू के किसी भी छात्र को मिला यह अब तक का सबसे बड़ा सैलरी ऑफर है. इससे पहले पिछले साल एक छात्र को 58 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला था.
इस ऑफर से खुश 21 साल के हिमांशु जिंदल कहते हैं, 'मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो पा रहा है कि मुझे गूगल जैसी कंपनी से इतन बड़ा ऑफर मिला हैं. मैंने कभी अपने सपने में भी ऐसी कल्पना नहीं की थी.'
हिमांशु पंजाब के मानसा के रहने वाले हैं. इस ऑफर को पाने के लिए उन्हें इस महीने की शुरुआत में गूगल के बंगलुरु स्थित दफ्तर में पहले एक लिखित टेस्ट और फिर इंटरव्यू के चार राउंड से होकर गुजरना पड़ा.
उन्होंने कहा, 'गूगल प्लेसमेंट पर बातचीत करने के लिए इस साल अगस्त में हमारे कैंपस में आया था. इसके बाद हमने लिखित टेस्ट दिया, जिसमें मुझे और अन्य सात छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया. फिर कोडिंग, टेक्निकल और डिजाइन से संबंधित इंटरव्यू हुए. हालांकि मैंने अपनी तरफ से बहुत अच्छा करने की कोशिश की थी, लेकिन मेरा सलेक्शन हो जाएगा इस बात को लेकर मैं आश्वस्त नहीं था. रिजल्ट 13 सितंबर को आया था.'
आपको बता दें कि हिमांशु का बीटेक अगले साल मई में पूरा हो जाएगा और वे अक्टूबर 2014 में गूगल के यूएस ऑफिस में ज्वॉइन कर लेंगे.
हिमांशु की इस उपलब्धि से उनके घरवाले और बहनें बहुत खुश हैं. वे कहते हैं, 'मेरे घरवाले तो अभी से अमेरिका में घूमने का प्लान बनाने लगे हैं. वे सब बहुत खुश हैं.'
गौरतलब है कि हिमांशु के पिता मानसा में बिजनेसमैन, जबकि उनकी मां हाउसवाइफ हैं. उनकी दोनों बहनें पंजाब के कॉलेज में लेक्चरर हैं.