दिल्ली की मुख्यमंत्री (Delhi CM) रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने मंगलवार को विधानसभा में बजट (Delhi Budget 2025) पेश किया गया. इस बार का बजट 1 लाख करोड़ रुपये का है और इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर महिलाओं की स्कीम Mahila Samriddhi Yojna के लिए सरकारी खजाना खोला गया. महिला समृद्धि स्कीम के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. आइए जानते हैं क्या है ये स्कीम और किन महिलाओं को इस स्कीम में कितना लाभ मिलेगा?
बजट पेश करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री होने के साथ ही राज्य की वित्त मंत्री की भूमिका निभा रहीं रेखा गुप्ता ने बजट 2025-26 को ऐतिहासिक बजट बताया है इसका परिव्यय पिछले वर्ष की तुलना में 31.5 फीसदी ज्यादा है.
क्या है महिला समृद्धि स्कीम, क्या शर्तें?
दिल्ली चुनावों के पहले BJP ने महिला समृद्धि योजना के जरिए महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का ऐलान किया था. दिल्ली में सरकार बनने के बाद इस स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं. Delhi Government की ये स्कीम उन गरीब महिलाओं को ध्यान में रखकर शुरू की गई, जिनके परिवार की सालाना इनकम 3 लाख रुपये से कम है और जो इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आती हैं. इसके अलावा अन्य शर्तें भी इस स्कीम के तहत रखी गई हैं.
इसके अलावा स्कीम के तहत आवेदन करने वाली महिलाएं सरकारी कर्मचारी नहीं होनी चाहिए अथवा अन्य किसी Govt Scheme के जरिए फाइनेंशियल बेनेफिट्स न ले रही हों. योजना के लिए आयु सीमा 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए और इसके साथ ही वह कम से कम 5 साल से दिल्ली में रह रही हो.
देना होगा आय प्रमाण पत्र
आवेदक के पास दिल्ली में एक सिंगल बैंक खाता होना चाहिए, जो उनके आधार नंबर से जुड़ा हो. 3 लाख रुपये प्रति वर्ष तक की आय के लिए क्षेत्र के SDM या राजस्व विभाग के किसी अन्य अधिकृत अधिकारी से आय प्रमाण पत्र. Mahila Samriddhi Scheme में आवेदन के लिए सरकार की ओर से एक ऑनलाइन पोर्टल भी डेवलप किया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन के डेट का अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही इसके डेट का ऐलान हो सकता है.
किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?
अभी तक इस बात पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है कि योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता है, लेकिन आवदेन करने वालों को आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, इनकम सर्टिफिकेट और मोबाइल नंबर जैसी चीजों की आवश्यकता पड़ सकती है. साथ ही पोर्टल पर अप्लीकेशन को आधार से लिंक भी कराया जा सकता है.