दिल्ली में यात्री जल्दी ही मेट्रो ट्रेन स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल डिमिट्स द्वारा संचालित कलस्टर बसों और डीटीसी बसों में यात्रा के लिए कर सकेंगे. इस संबंध में दिल्ली सरकार के लंबे समय से लंबित प्रस्ताव को उपराज्यपाल ने मंजूरी प्रदान कर दी है. इसके बाद प्रस्ताव मंजूरी के लिए चुनाव आयोग के पास भेजा गया है.
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार टिकट जारी करने की प्रक्रिया के लिए प्रयुक्त साफ्टवेयर को बदला जाएगा या उसे ऐसा बनाया जाएगा कि यह मेट्रो स्मार्ट कार्ड को स्वीकार कर सके.
शहरी विकास मंत्रालय ने दिसंबर 2011 में एक देशव्यापी कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की थी जिसके बाद दिल्ली मेट्रो ने 2012 में ‘मोर दिल्ली’ कार्ड लॉन्च किया जो मेट्रो और डीएमआरसी द्वारा संचालित मेट्रो फीडर बसों में इस्तेमाल किया जाता है.
मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया, ‘हम परिवहन विभाग के साथ इस मसले पर विचार कर रहे हैं और जल्द ही इस कार्ड के तौर तरीके को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. हमारे पास जो भी बैकएंड का काम होगा उसकी व्यवस्था हम करेंगे.’