scorecardresearch
 

दिल्‍ली महिला सम्‍मान योजना... हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये, जानें कैसे करें अप्‍लाई

इस पहल को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के बजट में शामिल किया गया था और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा 2,000 करोड़ रुपये के बजट के साथ प्रस्तुत किया गया था, जिसका उद्देश्य हाशिए पर रहने वाली महिलाओं को 1,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करना है.

Advertisement
X
मुख्‍यमंत्री महिला सम्‍मान योजना
मुख्‍यमंत्री महिला सम्‍मान योजना

दिल्‍ली सरकार महिलाओं को 1000 रुपये देगी, जो मुख्‍यमंत्री महिला सम्‍मान योजना (Mukhyamantri Mahila Samman Yojana) के तहत दिया जाएगा. इस योजना का ऐलान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को किया था. अब दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री अतिशी ने कहा है कि महिला सम्‍मान योजना के तहत 1000 रुपये की पहली दो किश्‍तें चालू वित्त वर्ष के अंत तक भेजी जाएंगी. 

Advertisement

इस पहल को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के बजट में शामिल किया गया था और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा 2,000 करोड़ रुपये के बजट के साथ प्रस्तुत किया गया था, जिसका उद्देश्य हाशिए पर रहने वाली महिलाओं को 1,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करके उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है. 

चुनावों के बाद 2100 रुपये महीना! 
सीएम आतिशी ने कहा कि कल रात कैबिनेट द्वारा पारित इस योजना को शाम तक नोटिफाई कर दिया गया. उन्‍होंने आगे कहा कि सभी महिलाएं, जो 12 दिसंबर, 2024 तक दिल्‍ली की निवासी हैं ओर रजिस्‍टर्ड वोटर्स हैं, वे इसके लिए पात्र होंगी. गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनावों के बाद मासिक राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये की जाने की उम्‍मीद है. केजरीवाल ने कहा कि कई मह‍िलाओं द्वारा मौजूदा राशि को अपर्याप्‍त माना जा रहा है. 

Advertisement

कौन उठा सकता है योजना का लाभ? 

  • दिल्‍ली की सभी महिलाएं, जो 12 दिसंबर 2024 तक दिल्‍ली की निवासी रही हैं और वोटर्स के तौर पर रजिस्‍टर्ड हैं. 
  • यह योजना कुछ के लिए नहीं होगी. जैसे कि वे व्‍यक्ति जो स्‍थायी सरकारी कर्मचारी हैं या कभी थे, निर्वाचित अधिकारी जैसे- सांसद, विधायक या पार्षद, वे महिलाएं जिन्‍होंने हाल ही में टैक्‍स का  भुगतान किया है और वे व्‍यक्ति जो पहले से ही दिल्‍ली सरकार किसी अन्‍य पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं. 
  • 18 साल या उससे ज्‍यादा उम्र की महिलाओं को ही इसका लाभ दिया जाएगा. 
  • अधिकतम सालाना फैमिली इनकम 3 लाख रुपये होगी. 
  • सरकारी लाभ, सरकारी रोजगार, टैक्‍स पेयर्स, पेंशन पाने वाले इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे. 

कौन से दस्‍तावेज जरूरी? 
इस योजना के तहत अप्‍लाई करने के लिए आपके पास कुछ डॉक्‍यूमेंट होने आवश्‍यक हैं. इसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल, एड्रेस प्रूफ जैसे- बिजली बिल, पानी बिल या राशन कार्ड शामिल है. आयु प्रमाण के तौर पर जन्‍म प्रमाण पत्र, स्‍कूल छोड़ने का सर्टिफिकेट, या पासपोर्ट शामिल है. इसके अलावा इनकम सर्टिफिकेट, स्‍व-घोषणा- आवेदकों को यह पुष्टि करने वाला एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा कि वे योजना के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, देना जरूरी है. 

Advertisement

कैसे कर सकते हैं अप्‍लाई? 

  • आप आवेदन पत्र दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर देख सकते हैं. 
  • फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ नजदीकी सरकारी ऑफिस में जमा करना होगा. 
  • सरकार वित्तीय सहायता के लिए सभी आवेदनों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करेगी. 
  • फॉर्म जमा करने के बाद प्रदान की गई जानकारी को अधिकारियों द्वारा पूरी तरह से वेरीफाई किया जाएगा. अगर स्वीकृत हो जाता है, तो आपको योजना लाभों के लिए आपकी पात्रता की पुष्टि करने वाली अधिकारियों से एक नोटिफिकेशन प्राप्‍त होगा. 
Live TV

Advertisement
Advertisement