दिल्ली विधानसभा 2025 के नतीजे आ चुके हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी शिकस्त मिली है. बीजेपी ने बहुमत हासिल करके आम आदमी पार्टी को दिल्ली की सत्ता से बाहर कर दिया है. दिल्ली के इस चुनाव में बड़े-बड़े नेता चुनाव हार चुके हैं, जिसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और अवध ओझा शामिल हैं. लेकिन क्या आपको पता है दिल्ली का सबसे अमीर विधायक कौन है.
कौन हैं दिल्ली का सबसे अमीर विधायक?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरू होने से पहले नामांकन के दौरान उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया था, जिसके मुताबिक दिल्ली में बीजेपी के करनैल सिंह सबसे अमीर विधायक हैं. इनके पास अकूत संपत्ति है. इनके पास अमेरिका में 4 घर हैं. इसके अलावा लाखों रुपये की ज्वैलरी भी है. माई नेता डॉट कॉम के मुताबिक, ये सिर्फ 10वीं पास हैं.
करनैल सिंह इतने वोटों से जीतें
भाजपा के करनैल सिंह ने 18863 वोट से जीत दर्ज की है. ये आम आदमी पार्टी (AAP) के Satyendar Jain के खिलाफ चुनाव मैदान में थे. ये Shakur Basti विधानसभा से चुनावी मैंदान में उतरे थे.
करनैल सिंह के पास अकूत संपत्ति
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, भाजपा उम्मीदवार करनैल सिंह ने 259.67 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई थी. इनके पास 1.32 लाख रुपये कैश है. 27.59 लाख रुपये बैंक अकाउंट में डिपॉजिट है. 25 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस करा रखा है. गोल्ड और डायमंड मिलाकर कुल ज्वैलरी की वैल्यू 38.45 लाख रुपये है. कुल चल संपत्ति की बात करें तो 92.36 लाख रुपये है.
258 करोड़ की अचल संपत्ति
भाजपा के इस विधायक के पास 258 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. हरियाणा में सिर्फ 60 करोड़ रुपये का तो फार्म हाउस है. इसके अलावा, इनके पास 55 लाख की सोनीपत में दुकान है. अमेरिका के वाशिंगटन और कैर्लिफोनिया से लेकर हरियाणा के सोनीपत में 198 करोड़ रुपये का घर है. जिसमें से सिर्फ अमेरिका में 4 घर हैं.
इन नेताओं के पास भी अकूत संपत्ति
ADR की रिपोर्ट में कहा गया है कि राजौरी गार्डन से चुनावी मैदान में उतरे बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा के पास 248.85 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वहीं कृष्णा नगर से कांग्रेस के गुरचरण सिंह के पास 130.90 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके बाद प्रवेश वर्मा के पास 95 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.