scorecardresearch
 

दिल्ली: 11 अक्टूबर को महिलाएं और लड़कियां बसों में कर पाएंगी मुफ्त यात्रा

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस के अवसर पर महिलाओं और बच्चियों को दिल्ली परिवहन निगम और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा कराने का निर्णय लिया है.

Advertisement
X
मुफ्त सेवा
मुफ्त सेवा

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस के अवसर पर महिलाओं और बच्चियों को दिल्ली परिवहन निगम और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा कराने का निर्णय लिया है.

Advertisement

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संदर्भ में इच्छा जताई थी जिसके बाद ये फैसला लिया गया.

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली परिवहन निगम और डिम्ट्स को ये आदेश दे दिए गए हैं कि 11 अक्तूबर को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक महिलाओं और बच्चियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाए. ऐसा पहली बार हुआ है जब सरकार अंतरराष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस के अवसर पर मुफ्त यात्रा की सुविधा दे रही है. अब तक ऐसी सुविधा सिर्फ रक्षाबंधन पर ही उपलब्ध कराई जाती थी.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement