scorecardresearch
 

Akshaya Tritiya: गोल्ड ज्वैलरी की खरीदारी पर मिलेगी भारी छूट! मेकिंग चार्ज पर डिस्काउंट और गिफ्ट वाउचर्स की भरमार

कल Akshaya Tritiya है और भारत में इस दिन पर सोना (Gold) की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. इस दिन जमकर बिक्री होती है, लेकिन इस बार Gold की कीमतों पर महंगाई की मार पड़ी है. ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिए ब्रांडेड ज्वैलर्स से लेकर लोकल सुनारों तक ऑफर्स और डिस्काउंट्स दे रहे हैं.

Advertisement
X
अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीद पर छूट!
अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीद पर छूट!

अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर सोना (Gold)की खरीदारी करने वालों को लुभाने के लिए ब्रांडेड ज्वैलर्स से लेकर लोकल सुनारों तक ने ऑफर्स और डिस्काउंट्स के ऐलान कर दिए हैं. दरअसल, धन और समृद्धि से जुड़े अक्षय तृतीया के दिन ग्राहक सोना खरीदने को शुभ मानते हैं. ऐसे में उनके उत्साह को बढ़ाने के लिए ये छूट ऑफर की जा रही हैं. 

Advertisement

दक्षिण भारत में Gold की सबसे ज्यादा बिक्री
अक्षय तृतिया के अवसर पर Gold की खरीदारी पर मिल रही इन रियायतों के बारे में बात करने से पहले जान लेते हैं कि इस खास दिन गोल्ड की सेल देशभर में किस राज्य में कितनी होती है. अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की कुल बिक्री में दक्षिण भारत की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 40 फीसदी है. इसके अलावा पश्चिमी भारत की 25 फीसदी, पूर्वी भारत की 20 परसेंट और उत्तर भारत की हिस्सेदारी 15 फीसदी होती है. 

अक्षय तृतीया पर गोल्ड ज्वैलरी की खरीदारी में छूट
ऐसे में दक्षिण भारत के लिए ये त्योहार बेहद खास है. लेकिन ज्वैलर्स तो देशभर में एक समान ऑफर देकर लोगों को गोल्ड खरीदने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. अलग-अलग ऑफर्स की बात करें तो तनिष्क (Tanishq) अक्षय तृतीया के मौके पर गोल्ड और डायमंड की ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर 20 फीसदी छूट का ऑफर दे रहा है. पीपी ज्वैलर्स (PP Jewellers) गोल्ड की ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर 50 फीसदी छूट का ऑफर पेश कर रहा है.

Advertisement

जोआलुक्कास (Joyalukkas) 50 हजार रुपये और उससे ज्यादा कीमत के सोने की खरीद पर 1 हजार रुपये और हीरे की ज्वैलरी पर 2 हजार रुपये के गिफ्ट वाउचर दे रही है. इसके अलावा 10 हजार रुपये और उससे महंगे चांदी के गहनों की खरीद पर 500 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिल रहा है.

मेकिंग चार्ज पर डिस्काउंट
गोल्ड की खरीदारी के लिए शुभ दिन पर, दुकानों और शोरूम्स पर चांदी और डायमंड पर भी भरपूर छूट मिल रही है. यही वजह है कि कैरेटलेन, डायमंड पर 20 फीसदी की छूट का ऑफर दे रहा है, SBI कार्ड यूजर्स को क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिल रही है. मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स 30 हजार रुपए की हर खरीदारी पर 100 मिलीग्राम के बराबर सोने का सिक्का उपहार के तौर पर दे रहा है. हीरे, रत्न और पोल्की डिजाइन के लिए मूल्य 250 मिलीग्राम सोने के सिक्के के बराबर होगा. एचडीएफसी बैंक के ग्राहक अपनी खरीदारी पर 5 फीसदी कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं. 

गिफ्ट वाउचर्स के ऑफर्स की भरमार
अक्षय तृतीया के मौके पर कुछ और ऑफर्स की बात करें तो मेलोरा गोल्ड ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर 50 फीसदी और डायमंड के प्रोडक्ट पर 25 परसेंट छूट का ऑफर दे रहा है. कल्याण ज्वैलर्स कैंडेरे डायमंड की ज्वैलरी पर 100 फीसदी लाइफटाइम एक्सचेंज वैल्यू की पेशकश कर रहा है. इन रियायतों के अलावा अलग अलग बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी पर भी इन कंपनियों से छूट मिल रही है. लेकिन इसके बावजूद इस बार गोल्ड की खरीदारी में 20 फीसदी गिरावट की आशंका है. इसकी वजह है कि गोल्ड के रेट 60 हजार प्रति दस ग्राम के पार निकल गए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement