scorecardresearch
 

FD पर ये प्राइवेट बैंक दे रहा बंपर ब्याज, 555 दिनों के लिए करना होगा निवेश

देश के प्राइवेट और सरकारी बैंक लगातार अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को आकर्षक बनाने के लिए ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. पिछले वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक ने लगातार रेपो रेट में इजाफा किया था.

Advertisement
X
FD पर ये बैंक दे रहा है जोरदार ब्याज.
FD पर ये बैंक दे रहा है जोरदार ब्याज.

प्राइवेट सेक्टर का धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट वाली FD के इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की है. बैंक सात दिनों से लेकर 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब 3.25 फीसदी से लेकर 6.60 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है. धनलक्ष्मी बैंक अब 555 दिनों (18 महीने और 7 दिन) की डिपॉजिट पर अधिकतम 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. 

Advertisement

179 दिनों की FD पर ब्याज

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई एफडी दरें 03.05.2023 से प्रभावी हो गई हैं. बैंक अब अगले सात से 14 दिनों के भीतर मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 3.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं, 15 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 5.75 फीसदी की दर से ब्याज देने की गारंटी दे रहा है. धनलक्ष्मी बैंक 46 दिनों से 90 दिनों की डिपॉजिट की अवधि पर 6.00 फीसदी की ब्याज दर और 91 दिनों से 179 दिनों की डिपॉजिट पर 6.25 फीसदी की दर ब्याज देने का वादा कर रहा है.

555 दिनों की FD पर जोरदार ब्याज

180 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर बैंक 6.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. एक साल और दो साल में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर बैंक अब 6.75 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. 555 दिनों (18 महीने और 7 दिन) में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 7.25 फीसदी की दर से ब्याज देने की गारंटी दे रहा है. वहीं, दो साल से अधिक और तीन साल तक की जमा पर 6.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 

Advertisement

1111 दिनों की FD पर मिलेगा इतना ब्याज

बैंक तीन साल से अधिक और पांच साल तक की FD पर 6.60 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान करेगा. बैंक 1111 दिनों (36 महीने और 15 दिन) की FD पर  6.60 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. धनलक्ष्मी बैंक में पांच साल से अधिक और 10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर फिलहाल 6.60 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. बैंक सीनियर सिटीजन को डिपॉजिट पर 0.50 फीसदी का अतिरिक्त सालाना ब्याज ऑफर करता है. 

पिछले वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक ने लगातार रेपो रेट में इजाफा किया था. इसकी वजह से बैंकों ने भी अपनी FD की ब्याज दरों में इजाफा किया था. मौजूदा वित्त वर्ष में केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में अभी तक कोई भी इजाफा नहीं किया है.

 

Advertisement
Advertisement