देश में बैंकों के पास करोड़ों रुपये लावारिस पड़े हुए हैं, जिसका कोई दावेदार नहीं है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में इसका खुलासा किया था. RBI के अुनसार, मार्च 2023 के अंत में यह राशि बढ़कर 42,272 करोड़ रुपये हो गई थी. वहीं अब अनक्लेम्ड अमाउंट 26 फीसदी बढ़कर 78,213 करोड़ रुपये हो चुका है. ये अमाउंट FDs और बैंक अकाउंट से जुड़े हुए हैं.
अगर आपके भी किसी रिश्तेदार या घर का अमाउंट लावारिस बैंक में पड़ा हुआ है तो आरबीआई के UDGAM पोर्टल के जरिए इसकी जानकारी ले सकते हैं. इस पोर्टल पर जाकर आसानी से जमा अनक्लेम्ड अमाउंट को चेक किया जा सकता है. UDGAM पोर्टल पर खुद को रजिस्टर्ड करने के बाद लॉगिन करके अनक्लेम अमाउंट चेक कर सकते हैं. क्लेम करने के लिए संबंधित बैंक में जाकर संपर्क कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि अगर आपके किसी घर वाले का अनक्लेम अमाउंट है तो उसे कैसे चेक कर सकते हैं?
क्या होता है अनक्लेम्ड डिपॉजिट?
अनक्लेम्ड डिपॉजिट (Unclaimed Deposit) को लेकर अलग-अलग बैंक सालाना आधार पर अकाउंट्स रिव्यू करते हैं. इसमें ये पता भी लगाया जाता है कि ऐसे कौन-कौन से बैंक अकाउंट हैं, जिनमें किसी तरह का कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है. जब किसी डिपॉजिटर्स की ओर से बीते 10 साल के दौरान किसी अकाउंट में न तो कोई फंड डाला जाता है और न ही इसमें से कोई रकम निकाली जाती है तो इस दौरान अकाउंट में पड़ी रकम को अनक्लेम्ड डिपॉजिट माना जाता है. बैंक इस अमाउंट के दावेदार को ढूढंने की कोशिश भी करते हैं.
RBI ने की थी UDGAM पोर्टल की शुरुआत
भारतीय रिजर्व बैंक ने अनक्लेम अमाउंट की जांच करने के लिए मार्च में UDGAM पोर्टल की शुरुआत की थी. RBI के डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस (DEA) फंड का हिस्सा बनने वाले सभी अनक्लेम्ड डिपॉजिट को UDGAM पोर्टल में खोजा जा सकता है. 4 मार्च, 2024 तक, 30 बैंक UDGAM पोर्टल का हिस्सा हैं. ये बैंक RBI के डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस (DEA) फंड में लगभग 90% अनक्लेम्ड डिपॉजिट को कवर करते हैं.
UDGAM पोर्टल पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
कैसे चेक करें अनक्लेम्ड अमाउंट?