scorecardresearch
 

मुहूर्त ट्रेडिंग: आज कर लें शुभ शुरुआत, फिर साल भर करें शेयर बाजार से कमाई 

दिवाली के दिन कारोबारी मां लक्ष्मी की खास आराधना करते हैं और इस दिन अपना काम बंद नहीं करते बल्कि अपना काम और निष्ठा से करते हैं और नए कारोबार की शुरुआत करते हैं. इसी सोच के तहत शेयर बाजार को भी शुभ मुहूर्त में एक घंटे के लिए खोला जाता है.

Advertisement
X
मुहुर्त ट्रेडिंग दिवाली के दिन होती है (फाइल फोटो)
मुहुर्त ट्रेडिंग दिवाली के दिन होती है (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर बाजार में आज शाम को होगी मुहूर्त ट्रेडिंग
  • यह शुभ मुहूर्त में आयोजित खास कारोबार है
  • इस दौरान ब्रोकर्स बहीखातों की पूजा भी करते हैं

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने की काफी दिनों से सोच रहे हैं तो आज दिवाली के शुभ दिन होने वाली 'मुहूर्त ट्रेडिंग' से इसकी शुरुआत कर सकते हैं. आज यानी शनिवार को दिवाली की शाम को बीएसई और एनएसई में कारोबार का एक घंटे का यह खास सत्र आयोजित किया जाएगा. 

Advertisement

क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग 

असल में कारोबारी दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की खास आराधना करते हैं और इस दिन अपना काम बंद नहीं करते बल्कि अपना काम और निष्ठा से करते हैं और नए कारोबार की शुरुआत करते हैं. ऐसा माना जाता है कि दिवाली के शुभ दिन किसी कारोबार की शुरुआत से साल भर बरक्कत हो सकती है. दिवाली से ही हिंदू लेखा वर्ष संवत की शुरुआत होती है और कारोबारी इस दिन अपने बहीखाते की पूजा करते हैं. शेयर बाजार में भी ब्रोकर मुहूर्त ट्रेडिंग से पहले बहीखातों की पूजा करते हैं जिसे 'चोपड़ा पूजा' कहते हैं. 

शुभ निवेश का फायदा 

इसी सोच के तहत शेयर बाजार को भी शुभ मुहूर्त में एक घंटे के लिए खोला जाता है, जबकि दिवाली की वजह से दिन भर कारोबार बंद रहता है. इस दिन मुहूर्त ट्रेडिंग में खासकर ब्रोकर और ट्रेडर बड़े उत्साह से शेयर बाजार के कारोबार में शामिल होते हैं. 

Advertisement

इस दौरान लोग नये शेयर खरीदते हैं या पुराने शेयर बेचकर नये शेयर खरीदते हैं. बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो इन शेयरों को अगली दिवाली तक संभाल के रखते हैं और साल भर बाद अगली दिवाली को जब उन्हें बेचते हैं तो अच्छा खासा रिटर्न भी मिलता है. 

BSE  और NSE पर मुहूर्त ट्रेडिंग का समय 

इस साल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मुहूर्त ट्रेडिंग आज यानी 14 नवंबर को शाम 6.15 से शुरू होगी और यह एक घंटे तक चलेगी यानी यह शाम 7.15 बजे तक चलेगी. इससे पहले शाम 5.45 से 6 बजे तक ब्लॉक डील सेशन होगा और 6 से 6.08 तक प्री-ओपन मुहूर्त सेशन होगा. यानी आम निवेशकों को निवेश का अवसर 6.15 से 7.15 तक ही मिलेगा. 

 इसे देखें: आजतक LIVE TV 

​शेयर बाजार में निवेश से मिलता है अच्छा रिटर्न 

शेयर बाजार में निवेश से अच्छा रिटर्न मिलता है. एक साल पहले की बात करें तो पिछले साल 13 नवंबर को सेंसेक्स 40,116.06 पर बंद हुआ था और इस साल 13 नवंबर यानी शुक्रवार को यह 43,443 पर बंद हुआ. यानी एक साल में सेंसेक्स में इसमें करीब 8 फीसदी का रिटर्न मिला है, वह भी तब जब इकोनॉमी ने सेंसेक्स को काफी झटके दिये हैं. कोरोना की वजह से इस साल सेंसेक्स 23 मार्च को 25,981.24 के काफी निचले स्तर तक लुढ़क चुका था. तो अगर इस निचले स्तर से तुलना करें तो करीब आठ महीने में सेंसेक्स ने करीब 71 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. 

Advertisement

इसी तरह अगर बाजार के सबसे दिग्गज शेयर रिलायंस की ही बात करें तो एक साल में इसने करीब 37 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. 13 नवंबर, 2019 को रिलायंस के एक शेयर की कीमत 1458.75 रुपये की थी, इस साल 13 नवंबर यानी शुक्रवार को रिलायंस के शेयर कीमत 1996.10 रुपये हो गयी. 

रहें जानकार 

शेयर बाजार में वैसे तो बिल्कुल नये लोगों को निवेश नहीं करना चाहिए और शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत के लिए म्यूचुअल फंड अच्छा रास्ता है, लेकिन अगर आपने मन बना ही लिया है तो इसके बारे में विशेषज्ञों से आपको राय लेनी चाहिए. जिन शेयरों में निवेश करने जा रहे हैं, उनके बारे में अच्छी तरह से रिसर्च और जानकारी कर लें. छोटी-सी रकम से शुरुआत करें और बाद में समय-समय पर निवेश बढ़ाते जाएं. 

जोखिम के लिए रहें तैयार 

इस बात का आपको ध्यान रखना होगा कि शेयर बाजार कोई जुआ नहीं है, बल्कि जानकारी और समझदारी का कारोबार है. लेकिन इसमें जोखिम भी होता है और तात्कालिक रूप से आपको नुकसान भी हो सकता है. इसलिए लॉन्ग टर्म के हिसाब से निवेश करने की सोचें. लॉन्ग टर्म यानी लंबी अवधि में निवेश करने से आपको फायदा हो सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement