scorecardresearch
 

Diwali Special Business: सिर्फ 10 हजार में अभी शुरू करें ये बिजनेस, खूब डिमांड... एक महीने में ही छाप लेंगे नोट!

Diwali Special Business: आप इस बिजनेस (Business) को 10 हजार से 15 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं. इसमें कोई महंगी मशीन लगाने की जरूरत नहीं होती है, साथ ही मेटेरियल भी आसानी से हर जगह उपलब्ध है.

Advertisement
X
दिवाली के मौके पर कमाई के धांसू बिजनेस आइडिया
दिवाली के मौके पर कमाई के धांसू बिजनेस आइडिया

दिवाली (Diwali) के मौके पर हर घर को सजाया जाता है, वर्षों से भारतीय परंपरा में दिवाली के दिन घर के कोने-कोने में मोमबत्ती (Candle) जलाई जाती है. जिससे हर साल दिवाली से पहले मोमबत्ती की डिमांड बढ़ जाती है. कुछ लोग इसी मौके का इंतजार करते हैं और चंद दिन में मोमबत्ती के बिजनेस से अच्छी-खासी कमाई कर लेते हैं. 

Advertisement

अगर आप भी छोटा रोजगार शुरू करना चाहते हैं, जिसमें पूंजी कम लगे तो मोमबत्ती बना सकते हैं. मोमबत्ती बनाने के लिए बहुत ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं होती है, आप अपने घर के एक कमरे से मोमबत्ती बनाने का काम शुरू कर सकते हैं. 

दिवाली पर मोमबत्ती की खूब डिमांड 

दरअसल, बर्थडे पार्टी (Birthday Candle) और दिवाली (Diwali) के मौके पर घर को रोशन करने के लिए कलरफुल मोमबत्ती का इस्तेमाल पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है. आप रंग-बिरंगी मोमबत्ती बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. डिमांड बढ़ने के साथ आप अपने कारोबार को बढ़ा सकते हैं. साथ ही कई लोगों को रोजगार दे सकते हैं. 

आप इस बिजनेस (Business) को 10 हजार से 15 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं. इसमें कोई महंगी मशीन लगाने की जरूरत नहीं होती है, साथ ही मेटेरियल भी आसानी से हर जगह उपलब्ध है. मोमबत्ती बनाने के लिए शुरुआत में आप सांचे का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिसमें आप मोम डालकर मोमबत्ती बना सकते हैं. बाजार में बेहद कम कीमत में अलग-अलग डिजाइन के सांचे उपलब्ध हैं. जिससे आप तरह-तरह की मोमबत्ती बना सकते हैं.

Advertisement

मोमबत्ती बनाने के लिए क्या-क्या जरूरी? 

Candle बनाने में मोम, धागे, रंग और ईथर का तेल इस्तेमाल होता है. इसके अलावा आप सुगंधित मोमबत्ती बनाने के लिए सेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सब सामान आप अपने स्थानीय बाजार या ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. 

घर से कारोबार शुरू करने के बाद जब मोमबत्ती की डिमांड बढ़ने लगे तो आप स्वचालित (ऑटोमैटिक) मशीन ले सकते हैं. जिससे कम समय में ज्यादा कैंडल बनकर तैयार हो जाएंगे. मशीन की कीमत कम के कम 35,000 रुपये है. बाजार में तीन तरह की मशीन उपलब्ध हैं. मैनुअल मशीन, अर्द्ध स्वचालित मशीन और पूर्ण ऑटोमेटिक मशीन. आप मैनुअल मशीन से हर घंटे 1800 मोमबत्ती बना सकते हैं. इसे ऑपरेट करना सहज होता है. जबकि फुल ऑटोमैटिक मशीन से प्रति मिनट कम से कम 200 मोमबत्तियों का निर्माण किया जा सकता है. 

आप मोमबत्ती बिजनेस के लिए 'मुद्रा लोन' भी ले सकते हैं. भारत सरकार की तरफ से लोगों को व्यापार करने के लिए 'मुद्रा लोन' उपलब्ध कराया जा रहा है. शुरुआत में आप 'शिशु लोन' लेकर कारोबार शुरू कर सकते हैं, जिसके तहत 50 हजार रुपये लोन मिलते हैं.

मोमबत्ती की मार्केटिंग
आप शुरुआत में दुकान-दुकान में जाकर ऑर्डर ले सकते हैं, क्योंकि दिवाली के मौके पर हर दुकान पर मोमबत्ती की बिक्री होती है. इसके अलावा इसे ऑनलाइन भी बेच सकते हैं. इसके लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट से संपर्क कर सकते हैं. साथ ही थोक विक्रेता को भी मोमबत्ती सप्लाई कर सकते हैं. 

Advertisement

आप शुरुआत में इस बिजनेस से 20 हजार रुपये महीने आसानी से कमा सकते हैं. जब आप ऑटोमैटिक मशीन लगा लेंगे तो फिर आमदनी काफी बढ़ जाएगी. आप कारोबार को विस्तार देकर लाखों कमा सकते हैं. हालांकि शुरुआत में आपको मोमबत्ती बनाने की ट्रेनिंग कुछ दिन लेनी होंगी. आप ऑनलाइन भी इस बारे में जानकारी जुटा सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement