देश के बिगड़ते आर्थिक हालात, रुपये में गिरावट और तेल की कीमतों में वृद्धि को देखते हुए कैमूर प्रशासन ने लोगों में जनजागृति पैदा करने के लिए एक अनूठी पहल की है. कैमूर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (डीएम) अपने घर से ऑफिस तक 4 किमी की दूरी पैदल चलकर तय कर रहे हैं. डीएम के इस जोश को देखते हुए बाकी अधिकारी भी इस अनूठी पहल में डीएम का साथ दे रहे हैं.
जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि जब तक अति आवश्यक न हो जिले का कोई भी अधिकारी सरकारी गाड़ी का प्रयोग नहीं करेगा. यहीं नहीं सरकारी अधिकारी सप्ताह में तीन दिन या तो सार्वजनिक वाहन का प्रयोग करेंगे या पैदल ही ऑफिस आएंगे. इसके अलावा सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बिजली कटने पर अगर बहुत जरूरी हो तभी जेनरेटर का इस्तेमाल करें और टिफिन टाइम में जेनरेटर को बंद रखें.
इस अभियान में डीएम को अन्य अधिकारियों का भी भरपूर साथ मिल रहा है. प्रशासन के इस कदम से कदम मिलाते हुए पुलिस भी इस अनूठी पहल से जुड़ गई है. भबुआ की एसडीपीओ निर्मला कुमारी भी 2 किमी पैदल चलकर ऑफिस पहुंच रही हैं.
कैमूर के डीएम का कहना है कि यह एक सांकेतिक प्रयोग है. इस पहल से जनजागृति फैलेगी और समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा. अगर आम आदमी इस पहल में साथ दे तो तेल की बचत के साथ हम बहुमूल्य विदेशी मुद्रा की बचत करके देश की सेवा कर सकते हैं.