scorecardresearch
 

कोरोना का असर, जुलाई में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में 82% की गिरावट

कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से 25 मार्च से घरेलू हवाई यात्रा पर पाबंदी लगा दी गई थी. सभी उड़ानें रद्द कर दी गई थीं. उसके बाद 25 मई से सीमित उड़ानों के साथ घरेलू यात्राएं शुरू की गईं.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जुलाई महीने में कुल 21.7 लाख यात्रियों ने डोमेस्टिक एयर ट्रैवल की
  • इससे पहले जून में कुल 19.84 लाख यात्रियों ने घरेलू यात्रा की.

कोरोना संकट की वजह से हवाई उड़ानें बुरी तरीके से प्रभावित हुई हैं. जुलाई महीने में कुल 21.7 लाख यात्रियों ने डोमेस्टिक एयर ट्रैवल की है. पिछले साल की जुलाई की तुलना में घरेलू यात्रियों की संख्या में करीब 82.3 फीसदी की कमी आई है. पिछले साल जुलाई में एक करोड़ 19 लाख यात्रियों ने सफर किया था.

Advertisement

दरअसल कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से 25 मार्च से घरेलू हवाई यात्रा पर पाबंदी लगा दी गई थी. सभी उड़ानें रद्द कर दी गई थीं. उसके बाद 25 मई से सीमित उड़ानों के साथ घरेलू यात्राएं शुरू की गईं.

इसे पढ़ें: धीमा हुआ अर्थव्यवस्था का इंजन? जून के मुकाबले जुलाई में कम जला ईंधन

सिविल एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए के मुताबिक इस साल जून में कुल 19.84 लाख यात्रियों ने घरेलू यात्रा की. अभी भी घरेलू यात्रा में सीमित विमानों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

डीजीसीए के अनुसार, इस साल जुलाई में स्पाइसजेट की क्षमता का 70 फीसदी ही उपयोग हो सका. जबकि इंडिगो की 60.2 फीसदी , गोएयर की 50.5 फीसदी, विस्तारा की 53.1 फीसदी, एयरएशिया इंडिया की 56.2 फीसदी और एयर इंडिया की 45.5 फीसदी ही रही.

इसे भी पढ़ें: पीएम स्वनिधि योजना का आप भी उठाएं लाभ, 41 दिन में 5 लाख आवेदन

Advertisement

आंकड़ों में कहा गया है कि जुलाई में समय के पालन के लिहाज से एयरएशिया इंडिया का चार मेट्रो हवाई अड्डों बंगलूरू, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई में 98.1 फीसदी के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

Advertisement
Advertisement