बॉलीवुड स्टार आमिर खान और रणबीर कपूर इस कंपनी पर दांव लगाकर हर रोज मालामाल हो रहे हैं. जब से इस कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई है, उसी दिन से रोज अपर सर्किट लग रहा है. हम बात कर रहे हैं DroneAcharya Aerial कंपनी के बारे में.
दरअसल, DroneAcharya Aerial कंपनी का IPO निवेश के लिए 13 से 15 दिसंबर के बीच खुला था. 23 दिसंबर को इस IPO की लिस्टिंग हुई थी, लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों का पैसा डबल हो गया है. इस कंपनी में अभिनेता अमीर खान और रणबीर कपूर का भी निवेश है. Droneacharya aerial का IPO 88 फीसदी प्रीमियम पर 102 रुपए पर BSE पर लिस्ट हुआ था.
निवेशक हर रोज मालामाल
लिस्टिंग के दिन से ही इस शेयर में रोज अपर सर्किट लग रहा है. जिससे निवेशकों का पैसा हर रोज बढ़ रहा है. इस कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 52-54 रुपये प्रति शेयर था, और BSE पर इसकी लिस्टिंग 102 रुपये पर हुई. लेकिन अब ये शेयर 130 रुपये पर पहुंच गया है.
गुरुवार को भी इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. यानी आईपीओ के अपर प्राइस बैंक के मुताबिक इस शेयर में दांव लगाने वालों को 140 फीसदी का मुनाफा हो चुका है. एक हफ्ते में ही निवेशकों को इस शेयर ने जोरदार रिटर्न दिया है.
बता दें, ये कंपनी NSE पर लिस्ट नहीं हुई है. रिपोर्ट्स की मानें, तो IPO से पहले DroneAcharya Aerial में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने 25 लाख रुपये में 46,600 शेयर खरीदे थे. वहीं, रणबीर कपूर ने 20 लाख रुपये में 37,200 शेयर खरीदे थे. IPO से पहले सभी निवेशकों ने 53.59 रुपये प्रति शेयर के भाव इस कंपनी में निवेश किया था. यानी इन दोनों अभिनेताओं को अभी तक इस कंपनी से जोरदार रिटर्न मिल चुका है.
IPO को मिला था शानदार रिस्पॉन्स
ड्रोन बनाने वाली पुणे की इस स्टार्ट-अप कंपनी के IPO को शानदार रिस्पॉन्स मिला था. इसके इश्यू को 262 गुना सब्सक्राइब किया गया था. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा करीब 330 गुना सब्सक्राइब हुआ था. वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व हिस्से को 287 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से को 46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
क्या करती है कंपनी
द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशन ने मार्च 2022 से लेकर अब तक 180 से अधिक ड्रोन पायलट्स को ट्रेनिंग दी है. ये देश की उन पहली प्राइवेट कंपनियों में शामिल है, जिसे DGCA से रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन (RPTO) का लाइसेंस मिला. कंपनी के प्रदर्शन की बात करें, तो वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी ने 3.09 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. कंपनी को 72.06 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. कंपनी अब स्वदेशी ड्रोन बनाना चाहती है.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)