देश के गरीब तबके लिए सरकार कई स्कीम्स चला रही है. इसमें से एक है ई-श्रम कार्ड ((E-Shram Card). इस स्कीम के तहत देश के असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके बाद उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है. सरकार इस स्कीम के तहत गरीबों की आर्थिक मदद भी करती है. भारत सरकार (Government of India) के ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर करने वाले कुल श्रमिकों की संख्या 28 करोड़ के पार पहुंच गई है. फिलहाल ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों को सरकार दो लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस दे रही है.
बिना प्रीमियम का बीमा
ई-श्रम पोर्टल से जुड़ने वाले श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये तक का बीमा लाभ मिलता है. इसमें बीमा के लिए प्रीमियम देने की जरूरत नहीं पड़ती है. अगर श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, अथवा पूर्ण रूप से विकलांग हो जाते हैं तो 2 लाख रुपये की बीमा राशि और आंशिक रूप से विकलांग होने पर एक लाख रुपये की बीमा राशि मिलती है.
आधार कार्ड जरूरी
ई-श्रम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए श्रमिकों के पास आधार कार्ड (Aadhar card), मोबाइल नंबर जो आधार से जुड़ा हो और बैंक खाता होना जरूरी है. अगर जिनके पास आधार लिंक मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह निकटतम सीएससी (CSC)केंद्र से संपर्क कर सकते हैं और बॉयोमैट्रिक माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं. यहां आप अपना मोबाइल नंबर भी अपडेट करा सकते हैं.
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने इसके जरिए असंगठित क्षेत्र के 38 करोड़ श्रमिकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. इसका मकसद सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण करना है. अगर कोई सरकार की पेंशन स्कीम का लाभ ले रहा है, तो वो व्यक्ति ई-श्रम कार्ड योजना से नहीं जुड़ सकता. वहीं पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को भी ई-श्रम स्कीम के तहत पैसा नहीं मिलेगा.
ई-श्रम कार्ड के लिए ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: