scorecardresearch
 

e Shram Portal क्या है? सरकार कल करेगी लॉन्च, जानिए किसे मिलेगा लाभ

केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों (Unorganised Workers) का डाटाबेस तैयार करने के लिए 26 अगस्त को ई-श्रम पोर्टल (e Shram Portal) की शुरुआत करेगी. पोर्टल की शुरुआत के बाद असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Advertisement
X
e-SHRAM Portal for Unorganized Workers of the Nation (फाइल फोटो)
e-SHRAM Portal for Unorganized Workers of the Nation (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ई-श्रम पोर्टल लॉन्च करेगी केंद्र सरकार
  • असंगठित श्रमिकों का डाटाबेस होगा तैयार

केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों (Unorganised Workers) का डाटाबेस तैयार करने के लिए ई-श्रम पोर्टल (e Shram Portal) की शुरुआत करेगी. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 26 अगस्त 2021 को ई-श्रम पोर्टल लॉन्च किया जाएगा. सरकार की इस पहल से देश के सभी असंगठित कामगार तक सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ पहुंच सकेगा.

Advertisement

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को ई-श्रम पोर्टल का लोगो जारी किया है. जिसके जरिए सरकार का लक्ष्य असंगठित क्षेत्र के 38 करोड़ श्रमिकों को रजिस्टर्ड करना है. इसमें निर्माण मजदूरों के अलावा प्रवासी श्रमिक, रेहड़ी-पटरी वाले और घरेलू कामगार शामिल हैं.

पोर्टल की शुरुआत के बाद असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिसके लिए जन्म तिथि, होम टाउन, मोबाइल नंबर और सामाजिक श्रेणी जैसी जरूरी डिटेल भरने के साथ ही अपने आधार कार्ड नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा. जिसके बाद श्रमिकों को एक ई-श्रम कार्ड (e Shram Card) जारी किया जाएगा. जिसमें 12 अंकों का विशिष्ट नंबर होगा.

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने जानकारी दी कि पोर्टल की शुरुआत के साथ ही रजिस्ट्रेशन कराने में श्रमिकों की सहायता के लिए एक राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 14434 भी शुरू किया जाएगा. इसका मकसद सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण करना है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement