scorecardresearch
 

'कहीं भूल न जाना...', PF से जुड़े इस काम के लिए 15 मार्च आखिरी तारीख

EPFO Extend UAN Activation Deadline: ईपीएफओ की ELI Scheme का लाभ लेना चाहते हैं या फिर अपने पीएफ खाते को ट्रैक करना चाहते हैं, तो इसके लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को एक्टिवेट करना जरूरी है. इस काम को 15 मार्च तक किया जा सकता है.

Advertisement
X
ईपीएफओ ने यूएएन एक्टिवेशन की डेडलाइन बढ़ाई (Photo-AI)
ईपीएफओ ने यूएएन एक्टिवेशन की डेडलाइन बढ़ाई (Photo-AI)

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने नौकारीपेशा लोगों को बड़ी राहत दी है. दरअसल, ईपीएफओ ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिव करने और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक (Aadhaar Link) करने की डेडलाइन को बढ़ा दिया है और अब ये जरूरी काम अगले महीने 15 मार्च 2025 तक किया जा सकेगा. यूएएन एक्टिवेट करने के कई फायदे हैं और ये काम करके EPFO की सभी ऑनलाइन सेवाओं का फायदा उठाया जा सकता है.

Advertisement

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया अलर्ट
ईपीएफओ के आधिकारिक ट्विटर (अब X) अकाउंट पर मंगलवार को इस संबंध में एक पोस्ट के जरिए जानकारी शेयर की गई है. इसमें बताया गया है कि UAN एक्टिवेशन और आधार सीडिंग करने के लिए अंतिम तिथि 15 फरवरी को समाप्त हो गई थी, लेकिन इसे एक बार फिर 15 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस पोस्ट में लिखा गया है, 'कहीं भूल न जाना...', ऐसे में इस डेडलाइन के और आगे बढ़ने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है. इसलिए जरूरी है कि बिना लास्ट डेट का इंतजार किए ये काम फटाफट निपटा लिया जाए. 

UAN एक्टिवेशन क्यों है जरूरी? 
गौरतलब है कि यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN एक 12 अंकों का होता है और इसके जरिए कर्मचारी अपने PF खाते से जुड़ी हर जानकारी को ट्रैक कर सकते हैं. इसका एक्टिवेट होना जरूरी है, क्योंकि ऐसा होने पर ही कर्मचारी EPFO Online Services का फायदा उठा सकते हैं. इसमें पीएफ खाते की जानकारी से लेकर अपनी पासबुक डाउनलोड करना तक शामिल है. इसके अलाना पीएफ खाते में जमा पैसे का विद्ड्रॉल या PF ट्रांसफर के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. 

Advertisement

UAN नंबर एक्टिवेशन और आधार को बैंक खाते से लिंक करने के बाद कर्मचारी रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (ELI Scheme) के लाभ भी उठा सकते हैं. बता दें इस योजना के तहत, सरकार नए कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई लाभ फायदे देती है, जिसमें इंसेंटिव भी शामिल है. 

ऐसे फटाफट करें UAN एक्टिवेट?

  • EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं.
  • अब स्क्रीन पर बायीं ओर सर्विसेज सेक्शन में For Employees पर क्लिक करें.
  • इसके बाद पेज पर नजर आ रहे मेंबर यूएएन ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करें. 
  • नए पेज पर इंपोर्टेंट लिंक में दिख रहे Activate UAN पर क्लिक करें.
  • अब 12 अंकों का UAN, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा भरें. 
  • डिक्लेयरेशन बॉक्स पर क्लिक करके Get Authorization Pin पर क्लिक करें.
  • Aadhaar से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, इसे भरें और सब्मिट पर क्लिक करें.
  • ऐसा करने पर UAN एक्टिवेट हो जाएगा और आपके मोबाइल पर एक पासवर्ड आएगा.
  • अब UAN और पासवर्ड डालने के बाद दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को भरकर लॉगइन करें. 
Live TV

Advertisement
Advertisement