कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने नौकारीपेशा लोगों को बड़ी राहत दी है. दरअसल, ईपीएफओ ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिव करने और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक (Aadhaar Link) करने की डेडलाइन को बढ़ा दिया है और अब ये जरूरी काम अगले महीने 15 मार्च 2025 तक किया जा सकेगा. यूएएन एक्टिवेट करने के कई फायदे हैं और ये काम करके EPFO की सभी ऑनलाइन सेवाओं का फायदा उठाया जा सकता है.
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया अलर्ट
ईपीएफओ के आधिकारिक ट्विटर (अब X) अकाउंट पर मंगलवार को इस संबंध में एक पोस्ट के जरिए जानकारी शेयर की गई है. इसमें बताया गया है कि UAN एक्टिवेशन और आधार सीडिंग करने के लिए अंतिम तिथि 15 फरवरी को समाप्त हो गई थी, लेकिन इसे एक बार फिर 15 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस पोस्ट में लिखा गया है, 'कहीं भूल न जाना...', ऐसे में इस डेडलाइन के और आगे बढ़ने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है. इसलिए जरूरी है कि बिना लास्ट डेट का इंतजार किए ये काम फटाफट निपटा लिया जाए.
महत्वपूर्ण सूचना: ईपीएफओ ने यूएएन एक्टिवेशन और बैंक में आधार सीडिंग की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2025 तक बढ़ा दी है। ईपीएफओ की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए जल्द से जल्द यूएएन एक्टिवेट करवाएं।#UAN #EPFOwithYou #HumHainNaa #EPFO #EPF #EPS #PF #ईपीएफओ #ईपीएफ pic.twitter.com/Cm9sDU641g
— EPFO (@socialepfo) February 25, 2025
UAN एक्टिवेशन क्यों है जरूरी?
गौरतलब है कि यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN एक 12 अंकों का होता है और इसके जरिए कर्मचारी अपने PF खाते से जुड़ी हर जानकारी को ट्रैक कर सकते हैं. इसका एक्टिवेट होना जरूरी है, क्योंकि ऐसा होने पर ही कर्मचारी EPFO Online Services का फायदा उठा सकते हैं. इसमें पीएफ खाते की जानकारी से लेकर अपनी पासबुक डाउनलोड करना तक शामिल है. इसके अलाना पीएफ खाते में जमा पैसे का विद्ड्रॉल या PF ट्रांसफर के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
UAN नंबर एक्टिवेशन और आधार को बैंक खाते से लिंक करने के बाद कर्मचारी रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (ELI Scheme) के लाभ भी उठा सकते हैं. बता दें इस योजना के तहत, सरकार नए कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई लाभ फायदे देती है, जिसमें इंसेंटिव भी शामिल है.
ऐसे फटाफट करें UAN एक्टिवेट?