दुनिया में सबसे अमीर शख्स कौन है? इसकी बहस छिड़ी है. पिछले महीने जारी फोर्ब्स (Forbes) की लिस्ट के मुताबिक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, उनकी कुल संपत्ति 239.3 बिलियन डॉलर आंकी गई थी. इससे पहले दिसंबर- 2021 में एलन मस्क की संपत्ति करीब 266 बिलियन डॉलर आंकी गई थी.
एलन मस्क का चौंकाने वाला बयान
साल 2021 में एलन मस्क की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन हाल के एक इंटरव्यू में एलन मस्क ने चौंकाने वाला बयान दिया है. एलन मस्क खुद को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं मानते हैं. बिजनेस इनसाइडर को दिए इंटरव्यू में टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon musk) ने कहा कि उनकी नजर में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) हैं.
एक सवाल का जवाब देते हुए Elon Musk ने कहा, 'मुझे लगता है कि पुतिन मुझसे काफी अमीर हैं.' जिसके बाद बहस छिड़ गई है कि आखिर में पुतिन के पास कितनी संपत्ति हैं? पुतिन की संपत्ति का आंकड़ा सार्वजनिक तौर पर नहीं है, पुतिन की संपत्ति को लेकर एक रहस्य बनी हुई है.
आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक व्लादिमीर पुतिन को सालाना 1,40,000 डॉलर सैलरी मिलती है. उनके पास ब्लैक सी (Black Sea) पर 1.4 अरब डॉलर का महल है, साथ ही पुतिन के पास करीब 4 अरब डॉलर के मोनाको अपार्टमेंट भी है. उनके पास 800 वर्ग फीट का एक फ्लैट है.
पुतिन की संपत्ति को लेकर रहस्य
यही नहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जाता रहा है कि उनके पास कुल दो दर्जन घर हैं. साथ ही 58 विमान और हेलीकॉप्टर, 700 कारें और 3 करोड़ रुपये तक की दर्जनों महंगी घड़ियों का क्लेशन भी पुतिन के पास है. हाल ही में अमेरिका के निचले सदन (United States House of Representatives) की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कहा था कि संभवत: पुतिन दुनिया के सबसे अमीर शख्स है.
गौरतलब है कि व्लादिमीर पुतिन की गिनती पहले भी दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों में होती रही है. 2018 में, फोर्ब्स ने अरबों की अनुमानित संपत्ति के साथ पुतिन को दुनिया के दूसरे सबसे शक्तिशाली व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध किया था.
बता दें, यूक्रेन पर हमले की वजह से पुतिन की पश्चिमी देशों में आलोचनाएं हो रही हैं. पिछले एक महीने में युद्ध की वजह से रूस पर कई तरह की आर्थिक बैन लगाए गए हैं. हालांकि इसके बावजूद रूस का यूक्रेन पर हमला जारी है.
रूस-यूक्रेन जंग पर मस्क का बयान
इंटरव्यू में एलन मस्क से यूक्रेन पर हो रहे हमले को लेकर भी सवाल पूछा गया. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन को रोका जाना चाहिए. बता दें, अमेरिका समेत तमाम पश्चिमी देशों ने रूस के खिलाफ कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. जिससे आने वाले दिनों में रूस को आर्थिक चुनौतियां का सामना करना पड़ सकता है.