scorecardresearch
 

EPFO ने बताया हिंदी में ई-नॉमिनेशन का आसान तरीका, 8 स्टेप्स में हो जाएगा काम

अगर कोई पीएफ खाताधारक नॉमिनी ऐड नहीं करता है, तो उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. नॉमिनी ऐड नहीं रहने पर पीएफ अकाउंट से पैसे निकालना मुश्किल हो गया है. ऐसे मामलों में पीएफ खाताधारक सिर्फ मेडिकल जरूरतों और कोविड-19 एडवांस के लिए ही पैसे निकाल पाएंगे. किसी भी अन्य काम के लिए ऐसे खाताधारक पीएफ अकाउंट से निकासी नहीं कर सकेंगे.

Advertisement
X
ई-नॉमिनेशन में नहीं करें देरी
ई-नॉमिनेशन में नहीं करें देरी

EPFO E-Nomination: पीएफ खाताधारकों (PF Accountholders) के परिजनों को सोशल सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए ईपीएफओ (EPFO) ई-नॉमिनेशन (E-Nomination) का अभियान चला रहा है. हालांकि तमाम प्रयासों के बाद भी कई सारे पीएफ खाताधारकों ने अभी तक नॉमिनी (Nominee) ऐड नहीं किया है. ईपीएफओ चाहता है कि सभी पीएफ खाताधारक अपने अकाउंट में नॉमिनी जोड़ लें. इसके लिए ईपीएफओ ने खाताधारकों को 08 सरल स्टेप्स भी बताए हैं, जिन्हें फॉलो कर मिनटों में ई-नॉमिनेशन किया जा सकता है.

Advertisement

नॉमिनी ऐड नहीं करने के ये नुकसान

अगर कोई पीएफ खाताधारक अब भी नॉमिनी ऐड नहीं करता है, तो उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. नॉमिनी ऐड नहीं रहने पर पीएफ अकाउंट (PF Account) से पैसे निकालना मुश्किल हो गया है. ऐसे मामलों में पीएफ खाताधारक सिर्फ मेडिकल जरूरतों और कोविड-19 एडवांस (Covid19 Advance) के लिए ही पैसे निकाल पाएंगे. किसी भी अन्य काम के लिए ऐसे खाताधारक पीएफ अकाउंट से निकासी नहीं कर सकेंगे. ईपीएफओ ने साथ ही यह भी सुविधा दी है कि खाताधारक जितनी बार चाहे, नॉमिनी को बदल सकता है.

नॉमिनी ऐड करने पर ये फायदे

ई-नॉमिनेशन के लिए कोई डेडलाइन (E-Nomination Deadline) तय नहीं की गई है. नॉमिनेशन करने से आपके आश्रितों को पीएफ (PF), पेंशन (Pension) और बीमा (EDLI) जैसी सोशल सिक्योरिटीज का लाभ मिलता है. आपको बता दें कि ईपीएफओ ने अब सभी पीएफ खाताधारकों के लिए नॉमिनी (Nominee) जोड़ना अनिवार्य बना दिया है. यह प्रयास पीएफ खाताधारकों के आश्रितों (Dependant) को सुरक्षा प्रदान करने के लिए है. अगर पीएफ खाताधारकों के साथ कोई अनहोनी हो जाती है, तब ऐसी स्थिति में आश्रितों को नॉमिनी बनाकर रखने से उन्हें बीमा (Insurance) और पेंशन (Pension) जैसी सुरक्षाएं मिल जाती हैं. ईपीएफओ ने इसी कारण से नॉमिनी जोड़ना अनिवार्य किया है.

Advertisement

ऐसे घर बैठे करें ई-नॉमिनेशन

  1. सबसे पहले ईपीएफओ (EPFO) की आधिकारिक वेबसाइट खोलें. अब सर्विस टैब में जाएं और 'फॉर एम्पलाइज' ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इसके बाद मेंबर यूएएन/ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करें.
  2. अब आपको यूएएन (UAN) और पासवर्ड (Password) की मदद से लॉग इन (Log In) करना होगा.
  3. मैनेज सेक्शन (Manage Section में जाएं और लिंक ई-नॉमिनेशन पर क्लिक करें.
  4. अब नॉमिनी का नाम, फोटो और बाकी जानकारियां सबमिट करें. इसके बाद सेव बटन दबा दें.
  5. परिवार की जानकारियां सेव करने के लिए 'हां' पर क्लिक करें.
  6. एक से अधिक नॉमिनी ऐड करने के लिए ऐड न्यू बटन (Add New Button) पर क्लिक करें.
  7. नॉमिनेशन डिटेल्स पर क्लिक करें और सभी नॉमिनी का शेयर तय करें. इसके बाद 'सेव ईपीएफ नॉमिनेशन' पर क्लिक करें.
  8. अब ओटीपी जेनरेट करने के लिए 'ई-साइन' पर क्लिक करें. आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे सबमिट कर दें.

 

 

Advertisement
Advertisement