EPFO E-Nomination: पीएफ खाताधारकों (PF Accountholders) के परिजनों को सोशल सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए ईपीएफओ (EPFO) ई-नॉमिनेशन (E-Nomination) का अभियान चला रहा है. हालांकि तमाम प्रयासों के बाद भी कई सारे पीएफ खाताधारकों ने अभी तक नॉमिनी (Nominee) ऐड नहीं किया है. ईपीएफओ चाहता है कि सभी पीएफ खाताधारक अपने अकाउंट में नॉमिनी जोड़ लें. इसके लिए ईपीएफओ ने खाताधारकों को 08 सरल स्टेप्स भी बताए हैं, जिन्हें फॉलो कर मिनटों में ई-नॉमिनेशन किया जा सकता है.
नॉमिनी ऐड नहीं करने के ये नुकसान
अगर कोई पीएफ खाताधारक अब भी नॉमिनी ऐड नहीं करता है, तो उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. नॉमिनी ऐड नहीं रहने पर पीएफ अकाउंट (PF Account) से पैसे निकालना मुश्किल हो गया है. ऐसे मामलों में पीएफ खाताधारक सिर्फ मेडिकल जरूरतों और कोविड-19 एडवांस (Covid19 Advance) के लिए ही पैसे निकाल पाएंगे. किसी भी अन्य काम के लिए ऐसे खाताधारक पीएफ अकाउंट से निकासी नहीं कर सकेंगे. ईपीएफओ ने साथ ही यह भी सुविधा दी है कि खाताधारक जितनी बार चाहे, नॉमिनी को बदल सकता है.
नॉमिनी ऐड करने पर ये फायदे
ई-नॉमिनेशन के लिए कोई डेडलाइन (E-Nomination Deadline) तय नहीं की गई है. नॉमिनेशन करने से आपके आश्रितों को पीएफ (PF), पेंशन (Pension) और बीमा (EDLI) जैसी सोशल सिक्योरिटीज का लाभ मिलता है. आपको बता दें कि ईपीएफओ ने अब सभी पीएफ खाताधारकों के लिए नॉमिनी (Nominee) जोड़ना अनिवार्य बना दिया है. यह प्रयास पीएफ खाताधारकों के आश्रितों (Dependant) को सुरक्षा प्रदान करने के लिए है. अगर पीएफ खाताधारकों के साथ कोई अनहोनी हो जाती है, तब ऐसी स्थिति में आश्रितों को नॉमिनी बनाकर रखने से उन्हें बीमा (Insurance) और पेंशन (Pension) जैसी सुरक्षाएं मिल जाती हैं. ईपीएफओ ने इसी कारण से नॉमिनी जोड़ना अनिवार्य किया है.
ऐसे घर बैठे करें ई-नॉमिनेशन