scorecardresearch
 

EPFO: कंपनी बदलने पर खुद से भर सकते हैं Date of Exit, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

EPFO News: अब नौकरी बदलने के बाद पुरानी कंपनी का डेट ऑफ एग्जिट (Date of Exit) भरने का काम या फिर नए पीएफ अकाउंट में पुराने पीएफ खाते में जमा रकम को ट्रांसफर करने का काम घर बैठे मिनटों में हो जाता है. 

Advertisement
X
EPF
EPF
स्टोरी हाइलाइट्स
  • EPFO की अधिकतर सेवाएं हैं ऑनलाइन
  • ऑनलाइन भर सकते हैं Date of Exit

अगर आपने हाल में अपनी जॉब बदली है तो आप अपने EPF Account को लेकर परेशान हो सकते हैं. हालांकि, अब इस चीज को लेकर परेशान होनी की कोई जरूरत नहीं है. पीएफ अकाउंट्स को मैनेज करने वाले संगठन (EPFO) ने पिछले कुछ साल में ऑनलाइन प्रोसेस को काफी अधिक बढ़ावा दिया है.

Advertisement

अब नौकरी बदलने के बाद पुरानी कंपनी का डेट ऑफ एग्जिट (Date of Exit) भरने का काम या फिर नए पीएफ अकाउंट में पुराने पीएफ खाते में जमा रकम को ट्रांसफर करने का काम घर बैठे मिनटों में हो जाता है. 

आइए जानते हैं कि आप घर बैठे पीएफ अकाउंट में Date of Exit कैसे भरा जा सकता हैः

1. Date of Exit भरने के लिए आपको Member Unified Portal (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/) पर लॉग ऑन करना होगा.
2. अब इस पोर्टल पर अपने UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) और पासवर्ड के साथ लॉग-इन कीजिए.
3. अब 'Manage' टैब पर क्लिक कीजिए. यहां ड्राउन डाउन लिस्ट में सबसे नीचे 'Mark Exit' का ऑप्शन दिखेगा. 
4. इसके बाद 'Mark Exit' पर क्लिक कीजिए. 
5. अब 'Select Employment' के सामने ड्रॉप डाउन लिस्ट में से उस पीएफ नंबर को सेलेक्ट कीजिए, जिसमें आप 'Date of Exit' भरना चाहते हैं.
6. अब कंपनी छोड़ने की तारीख भरने के बाद कारण सेलेक्ट कीजिए एवं कंसेंट ले जुड़े चेकबॉक्स पर क्लिक करने के बाद 'Request OTP' पर क्लिक कीजिए. 
7. 'Request OTP' पर क्लिक करने के बाद  'Aadhaar' से लिंक आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा.
8. मोबाइल पर मिले OTP को इंटर करने के बाद चेकबॉक्स को क्लिक कीजिए. 
9. अब सबसे नीचे सबमिट पर क्लिक कीजिए. 
10. इसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा.

Advertisement

इन बातों पर दीजिए ध्यान

खुद से Date of Exit भरने की यह सुविधा काफी अच्छी है लेकिन आप पिछली कंपनी द्वारा किए गए लास्ट कंट्रीब्यूशन के दो महीने बाद ही यह काम कर सकते हैं. इसके बाद आप पीएफ निकाल सकते हैं या नए पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके साथ ही आपका मौजूदा मोबाइल नंबर आपके आधार नंबर के साथ लिंक होना चाहिए तभी आपको ओटीपी मिलेगा. 

 

Advertisement
Advertisement