scorecardresearch
 

PF Interest Rate Hike: EPFO ने बढ़ा दिया PF पर ब्याज, केवल 0.05 की बढ़ोतरी

मौजूदा वित्त वर्ष के लिए सरकार ने पीएफ पर 8.1 फीसदी का ब्याज दर तय किया था. न्यासी केंद्रीय बोर्ड ने बैठक में 2022-23 वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर में इजाफा करने का फैसला लिया है.

Advertisement
X
PF पर मिलेगा अब अधिक ब्याज.
PF पर मिलेगा अब अधिक ब्याज.

EPFO ने अपने छह करोड़ खाताधारकों को बड़ा तोहफा दिया है. EPF में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज दर में EPFO ने इजाफा किया है. वित्त वर्ष 2022-23 में अब पीएफ अकाउंट होल्डर को 8.15 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. EPFO ने मार्च में 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज घटाकर 8.1 फीसदी किया था. EPFO पीएफ अकाउंट होल्डर के खाते में जमा राशि को कई जगहों पर निवेश करता है. इस निवेश से होने वाली कमाई का एक हिस्सा ब्याज के रूप में खाताधारकों को देता है. 

Advertisement

6 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के न्यासी केंद्रीय बोर्ड (CBT) ने बैठक में ब्याज दर में इजाफा करने का फैसला लिया है. CBT ईपीएफओ की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था है और केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव इसके प्रमुख हैं. EPF के ब्याज दर में हुई बढ़ोतरी से लगभग छह करोड़ एक्टिव सब्सक्राइबर्स को फायदा होगा. इनमें से 72.73 लाख वित्त वर्ष 22 में पेंशनभोगी थे.

40 साल की सबसे कम ब्याज दर

सरकार ने बीते साल मार्च के महीने में पीएफ अकाउंट में जमा पर ब्याज दर को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया था. यह करीब 40 साल की सबसे कम ब्याज दर है. 1977-78 में EPFO ने 8 फीसदी की ब्याज दर तय की थी. लेकिन इसके बाद से लगातार यह 8.25 फीसदी या उससे अधिक रही. वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 फीसदी, 2017-18 में 8.55 फीसदी, 2016-17 में 8.65 फीसदी और वित्त वर्ष 2015-16 में 8.8 फीसदी ब्याज मिलता था.  

Advertisement

कर्मचारी की सैलरी से होती है कटौती

किसी कर्मचारी की सैलरी पर 12 फीसदी की कटौती ईपीएफ अकाउंट के लिए होती है. एम्प्लॉयर की तरफ से एंप्लाई की सैलरी में की गई कटौती का 8.33 फीसदी ईपीएस (कर्मचारी पेंशन योजना) में, जबकि 3.67 फीसदी ईपीएफ में पहुंचता है. आप घर बैठे आसान तरीकों से अपने पीएफ खाते का मौजूदा बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए कई ऑप्शन दिए गए हैं. आप उमंग ऐप, वेबसाइट या फिर अपने मोबाइल फोन से एक SMS कर इसका पता लगा सकते हैं. देशभर में करीब साढ़े 6 करोड़ EPFO सब्सक्राइबर्स हैं.

EPFO पोर्टल से चेक करें बैलेंस

ईपीएफओ की अधिकारिक वेबसाइट (www.epfindia.gov.in) पर जाएं.
इसके बाद E-PassBook ऑप्शन पर क्लिक करें. 
नए पेज पर UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल कर लॉग इन पर क्लिक करें.
लॉग इन करने के बाद पासबुक को देखने के लिए मेंबर आईडी ऑप्शन चुनें. 
अब आपको PDF फॉर्मेट में पासबुक मिल जाएगी, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं.
आप सीधे https://passbook.epfindia.gov.in/ पर जाकर भी पासबुक देख सकते हैं.
अब आपके सामने पूरी जानकारी ओपन हो जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement