प्राइवेट नौकरी (Private Job) करने वाले कर्मचारी समय-समय पर जॉब स्विच (Job Switch) करते रहते हैं. इससे लोगों को करियर की राह में आगे बढ़ने में मदद मिलती है, लेकिन साथ ही कुछ दिक्कतें भी आती हैं. इनमें से ज्यादातर दिक्कतें पीएफ अकाउंट (PF Account) से जुड़ी होती हैं. हालांकि अब इन्हें लगातार आसान बनाया जा रहा है. ईपीएफओ (EPFO) ने इसी कड़ी में एक और सुविधा दी है. इससे नौकरी बदलने के बाद कर्मचारी खुद ही अपना एक्जिट मार्क (Mark Exit) कर सकते हैं.
इन सुविधाओं के लिए एक्जिट मार्क होना जरूरी
पीएफ से जुड़ी कई सुविधाओं के लिए एक्जिट डेट मार्क होना जरूरी होता है. अभी तक एक्जिट डेट मार्क करने का अधिकार सिर्फ कंपनी के पास था. कंपनी के द्वारा एक्जिट डेट मार्क नहीं करने के चलते कर्मचारी जरूरत पड़ने पर पीएफ खाते से निकासी (Withdrawal From PF Account) नहीं कर पाते थे. इसके कारण पीएफ अकाउंट ट्रांसफर (PF Account Transfer) भी नहीं हो पाता था.
पहले सिर्फ एम्पलायर के पास था अधिकार
अब ईपीएफओ ने कर्मचारियों को खुद ही एक्जिट डेट मार्क करने की सुविधा दे दी है. हालांकि ऐसा सिर्फ तभी किया जा सकता है, जब कर्मचारी और कंपनी दोनों के हिस्से का पीएफ कंट्रीब्यूशन (PF Contribution) जमा होना बंद हो गया हो. आखिरी कंट्रीब्यूशन जमा होने के दो महीने बाद कर्मचारी एक्जिट डेट मार्क कर सकते हैं.
अगर आपको भी अपनी पुरानी नौकरी के लिए एक्जिट डेट मार्क करना हो, तो आपको इन कदमों का पालन करना होगा:
सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
इसके बाद यूएएन (UAN) और पासवर्ड (Password) की मदद से लॉग इन (Log In) करें.
आप मैनेज बटन पर क्लिक करें और मार्क एक्जिट को चुनें.
अब नौकरी छोड़ने की तारीख और कारण बताएं.
आपको ओटीपी से वेरिफाइ (OTP Verification) करना होगा. ओटीपी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर जाएगा.
नीचे बने टिक बॉक्स को मार्क करें और अपडेट पर क्लिक करें.
अब आपको एक पॉप-अप मैसेज आएगा, जिसमें बताया जाएगा कि डेट ऑफ एक्जिट अपडेट हो गया है.