E-Nomination Deadline: ईपीएफओ (EPFO) ने पीएफ खाताधारकों (PF Account Holders) को साल खत्म होने से पहले हैप्पी न्यू ईयर तोहफे (Happy New Year Gift) में बड़ी राहत दी है. अब पीएफ खाताधारक कभी भी घर बैठे नॉमिनी (Nominee) का ई-नॉमिनेशन (E-Nomination) कर सकते हैं. इसके लिए कोई डेडलाइन नहीं है. जो पीएफ खाताधारक 31 दिसंबर की डेडलाइन के चलते परेशान हो रहे थे, अब वे राहत की सांस ले सकते हैं.
ईपीएफओ ने ई-नॉमिनेशन की डेडलाइन को लेकर कहा कि आप 31 दिसंबर 2021 के बाद भी ई-नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं, लेकिन आज ही यह काम निपटा लें. अपने परिवार को सशक्त करें और देश के साथ मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahitsav) का जश्न मनाएं. नॉमिनेशन से आपके आश्रितों को पीएफ (PF), पेंशन (Pension) और बीमा (EDLI) जैसी सोशल सिक्योरिटीज का लाभ मिलता है.
आपको बता दें कि 31 दिसंबर को ई-नॉमिनेशन और यूएएन को आधार के साथ लिंक (UAN Aadhaar Linking) करने की डेडलाइन की खबरों से लोग परेशान हो रहे थे. इस बीच 28 और 29 दिसंबर को कुछ समय के लिए ईपीएफओ के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल (Unified Member Portal) के डाउन होने से लोग ज्यादा परेशान हो गए. ऐसे लोग ई-नॉमिनेशन की डेडलाइन बढ़ाने की मांग कर रहे थे. अब ईपीएफओ के स्थिति साफ करने से लोगों को राहत मिली है.
ऐसे घर बैठे करें ई-नॉमिनेशन
1: सबसे पहले ईपीएफओ (EPFO) की आधिकारिक वेबसाइट खोलें.
2: अब आपको यूएएन (UAN) और पासवर्ड (Password) की मदद से लॉग इन (Log In) करना होगा.
3: मैनेज सेक्शन (Manage Section में जाएं और लिंक ई-नॉमिनेशन पर क्लिक करें.
4: अब नॉमिनी का नाम, फोटो और बाकी जानकारियां सबमिट करें.
5: एक से अधिक नॉमिनी ऐड करने के लिए ऐड न्यू बटन (Add New Button) पर क्लिक करें.
6: सेव फैमिली डिटेल्स (Save Family Details) पर क्लिक करते ही प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है.