scorecardresearch
 

EPFO Portal Down: डेडलाइन नजदीक लेकिन पोर्टल डाउन, E-Nomination में आ रही दिक्कत

EPFO Portal Down: ईपीएफओ का पोर्टल 28 दिसंबर को काफी समय के लिए डाउन रहा. पोर्टल को खोलने में बुधवार को भी दिक्कतें आ रही हैं. इस कारण लोगों को यूएएन के साथ आधार कार्ड को लिंक करने और ई-नॉमिनेशन करने में लोगों को परेशानी हो रही है.

Advertisement
X
पोर्टल डाउन होने से परेशान हो रहे यूजर
पोर्टल डाउन होने से परेशान हो रहे यूजर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पोर्टल डाउन होने की शिकायत कर रहे लोग
  • डेडलाइन बढ़ाने की मांग कर रहे यूजर

महज दो दिन में इस साल के साथ कई जरूरी डेडलाइन (EPFO Deadline) भी समाप्त हो रही है. पीएफ खाताधारकों को 31 दिसंबर तक UAN को आधार से लिंक (UAN Aadhar Linking) करना है और ई-नॉमिनेशन (E-Nomination) का काम भी निपटाना है. हालांकि ईपीएफओ (EPFO) के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल (Unified Member Portal) के डाउन होने से लोगों को इसमें दिक्कतें आ रही हैं.

Advertisement

डेडलाइन बढ़ाने की हो रही मांग

ईपीएफओ का पोर्टल 28 दिसंबर को काफी समय के लिए डाउन रहा. पोर्टल को खोलने में बुधवार को भी दिक्कतें आ रही हैं. इस कारण लोगों को यूएएन के साथ आधार कार्ड को लिंक करने और ई-नॉमिनेशन करने में लोगों को परेशानी हो रही है. ईपीएफओ के Twitter हैंडल पर लोग इसकी शिकायत कर रहे हैं और डेडलाइन को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

अनिवार्य है ई-नॉमिनेशन

आपको बता दें कि ईपीएफओ ने अब सभी पीएफ खाताधारकों के लिए नॉमिनी (Nominee) जोड़ना अनिवार्य बना दिया है. यह प्रयास पीएफ खाताधारकों के आश्रितों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए है. अगर पीएफ खाताधारकों के साथ कोई अनहोनी हो जाती है, तब ऐसी स्थिति में आश्रितों को नॉमिनी बनाकर रखने से उन्हें बीमा (Insurance) और पेंशन (Pension) जैसी सुरक्षाएं मिल जाती हैं. ईपीएफओ ने इसी कारण से नॉमिनी जोड़ना अनिवार्य किया है. इसके लिए 31 दिसंबर को समयसीमा समाप्त हो रही है. ऐसा नहीं हो पाने की स्थिति में पीएफ खाताधारकों को कई नुकसान उठाने पड़ सकते हैं.

Advertisement

ई-नॉमिनेशन नहीं होने से होंगे ये नुकसान

ईपीएफओ ने आजादी के अमृत महोत्सव (Aazadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत ई-नॉमिनेशन (E-Nomination) का यह अभियान शुरू किया है. अगर कोई खाताधारक नॉमिनी ऐड नहीं करता है, तो वह अपने पीएफ अकाउंट से कोई ट्रांजेक्शन (Transaction) नहीं कर पाएगा. ईपीएफओ ने इसकी डेडलाइन 31 दिसंबर 2021 तय की है. ईपीएफओ ने साथ ही यह भी सुविधा दी है कि खाताधारक जितनी बार चाहे, नॉमिनी को बदल सकता है.

 

Advertisement
Advertisement