scorecardresearch
 

EPFO Claim: सिर्फ 3 दिन में PF से निकल जाएगा ₹1 लाख, क्‍या आप जानते हैं ये नियम? जानिए प्रॉसेस

ईपीएफओ की इस सुविधा को पहले क्‍लेम करने के लिए 15 से 20 दिन का समय लगता था, लेकिन अब ये काम 3 से 4 दिन के भीतर ही हो जाता है. इतना वक्‍त इस कारण भी लगता था, क्‍योंकि मेंबर की एलिजिबिलिटी, डॉक्यूमेंट, EPF अकाउंट का KYC स्टेटस, बैंक अकाउंट जैसी डिटेल्स को चेक किया जाता था.

Advertisement
X
EPFO Rule Change
EPFO Rule Change

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) ने कई नियम में बदलाव किए हैं, ताकि कर्मचारियों को किसी तरह की समस्‍याओं का समाना नहीं करना पड़े. वहीं ईपीएफओ ने मेडिकल, एजुकेशन, मैरिज और हाउसिंग पर्पज के एडवांस क्लेम के लिए ऑटो-मोड सेटलमेंट की भी सुविधा दी है. इस सुविधा का लाभ पीएफ अकाउंट होल्‍डर्स, जो 6 करोड़ से ज्‍यादा हैं लाभ उठा सकते हैं. यह एक ऐसी सुविधा है, जो लोगों को इमरजेंसी में फंड प्रोवाइड कराती है. 

Advertisement

ईपीएफओ की इस सुविधा को पहले क्‍लेम करने के लिए 15 से 20 दिन का समय लगता था, लेकिन अब ये काम 3 से 4 दिन के भीतर ही हो जाता है. इतना वक्‍त इस कारण भी लगता था, क्‍योंकि मेंबर की एलिजिबिलिटी, डॉक्यूमेंट, EPF अकाउंट का KYC स्टेटस, बैंक अकाउंट जैसी डिटेल्स को चेक किया जाता था. लेकिन अब ऑटोमेटेड सिस्‍टम में उन्‍हें स्‍क्रूटनी और अप्रूवल भेज दिया जाता है, ताकि क्‍लेम आसानी से हो जाए. 

कौन कर सकता है क्‍लेम?
इमरजेंसी में इस फंड के क्लेम सेटलमेंट के लिए ऑटो मोड की शुरुआत अप्रैल 2020 में ही हो गई थी, लेकिन, तब सिर्फ बीमारी के समय में ही पैसा निकाल सकते थे. अब इसका दायरा बढ़ा चुका है. बीमारी, एजुकेशन, शादी और घर खरीदने के लिए भी EPF से पैसा निकाल सकते हैं. वहीं अगर घर में बहन और भाई की भी शादी है तो भी एडवांस पैसा निकाल सकते हैं. 

Advertisement

कितने रुपये तक निकाल सकते हैं पैसा? 
ईपीएफ अकाउंट से एडवांस फंड अब 1 लाख रुपये तक निकाल स‍कते हैं, जबकि पहले यह लिमिट 50 हजार रुपये थी. एडवांस फंड निकालने का काम ऑटो सेटलमेंट मोड कंप्‍यूटर के जरिए कर सकते हैं. इसके लिए किसी से भी अप्रूवल की आवश्‍यकता नहीं होती है और तीन दिन के अंदर ही पैसा आपके अकाउंट में भेज दिया जाएगा. इसके लिए KYC, क्लेम रिक्वेस्ट की एलिजिबिलिटी, बैंक अकाउंट डिटेल देने की आवश्‍यकता होती है. 

पैसा निकालने का पूरा प्रॉसेस 

  • सबसे पहले UAN और पासवर्ड का उपयोग करके EPFO पोर्टल पर लॉग इन करें. 
  • अब आपको ऑनलाइन सर्विसेज पर जाना होगा और 'क्लेम' सेक्शन चुनना होगा. बैंक अकाउंट वैरिफाई करें, प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करें. 
  • जब नया पेज ओपन हो जाएगा तो पीएफ एडवांस फॉर्म 31 चुनना होगा. अब पीएफ अकाउंट सलेक्‍ट करना होगा. 
  • अब आपको पैसा निकालने की वजह, कितना पैसा निकालना और एड्रेस भरना होगा. इसके बाद चेक या पासबुक की स्‍कैन कॉपी अपलोड करनी होगी. 
  • इसके बाद आपको कंसेंट देना होगा और इसे आधार से वेरिफाई करना होगा. क्‍लेम प्रॉसेसे होने के बाद ये एम्‍प्‍लॉयर के पास अप्रूवल के लिए जाएगा. 
  • ऑनलाइन सर्विस के तहत आप क्‍लेम स्‍टेटस को चेक कर सकते हैं. 
Live TV

Advertisement
Advertisement