scorecardresearch
 

पीएफ पर इस साल भी मिलेगा 8.5 फीसदी ब्‍याज

ईपीएफओ वित्तीय वर्ष 2013-14 में भी पीएफ पर 8.5 फीसदी की दर से ब्याज दे सकता है. इसका फायदा पांच करोड़ लोगों को मिलेगा.

Advertisement
X

एक खुशखबरी है! कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) मौजूदा वित्तीय वर्ष 2013-14 में भी पीएफ पर 8.5 फीसदी की दर से ब्याज दे सकता है. इसका फायदा पांच करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा. ईपीएफओ साल 2012-13 में भी पीएफ पर इतना ही ब्याज दे रहा है.

Advertisement

पिछले वित्तीय वर्ष में भी पीएफ पर 8.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया गया था. सूत्र के मुताबिक पीएफ पर दिया जाने वाला ब्याज इस वित्त वर्ष में भी 8.5 फीसदी रखने का विचार किया जा रहा है. ईपीएफओ कार्यालय पहले ही आय का अनुमान लगा चुका है. साथ ही वह चालू वित्त वर्ष में पीएफ पर व्यावहारिक ब्याज दर का भी अनुमान लगा चुका है.

सूत्रों के मुताबिक नए कमिश्नर केके जालान के पदभार ग्रहण करने के साथ केंद्रीय नियासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक अगले महीने हो सकती है. इस पर मंजूरी मिलने के बाद इसे वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा.

गौरतलब है कि ईपीएफओ ने हाल में ही सीबीटी का पुनर्गठन किया है. ट्रस्टियों की अगली बैठक में एफआईसी का गठन किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार सीबीटी की बैठक अगले महीने बुलाई जा सकती है.

Advertisement
Advertisement