scorecardresearch
 

अब हो सकेगा आपके ईपीएफ खाते का ऑनलाइन ट्रांसफर

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) किसी कर्मचारी की नौकरी बदलने पर उसके भविष्य निधि (पीएफ) खाते के ऑनलाइन ट्रांसफर की सुविधा 15 अगस्त से करने जा रहा है. इस कदम से हर साल ऐसे करीब 13 लाख आवेदकों को फायदा होगा.

Advertisement
X
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) किसी कर्मचारी की नौकरी बदलने पर उसके भविष्य निधि (पीएफ) खाते के ऑनलाइन ट्रांसफर की सुविधा 15 अगस्त से करने जा रहा है. इस कदम से हर साल ऐसे करीब 13 लाख आवेदकों को फायदा होगा.

Advertisement

ईपीएफओ ने गुरुवार से कर्मचारियों के डिजिटल हस्ताक्षरों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की. ऑनलाइन खाता ट्रांसफर की सेवा देने के लिए यह जरूरी है. माना जा रहा है कि यह सुविधा कर्मचारियों में काफी लोकप्रिय होगी.

सूत्रों ने कहा कि ईपीएफओ को उम्मीद है कि बड़ी संख्या में कंपनियां अगले दो सप्ताह में अपने डिजिटल हस्ताक्षरों को पंजीकृत करा लेंगी, जिसके बाद यह सेवा शुरू की जाएगी. सूत्र ने कहा कि ईपीएफओ का इरादा इस सेवा को स्वतंत्रता दिवस के दिन शुरू करने का है. बाद में इस सेवा को लोकप्रिय बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

इस सेवा में अंशधारक अपने नियोक्ताओं के जरिये स्थानांतरण दावों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ईपीएफओ ने इस उद्देश्य से सेंट्रल क्लियरेंस हाउस बनाया है. वित्त वर्ष 2012-13 में कुल 107.62 लाख दावों का निपटान किया गया. संगठन के सिटीजन चार्टर के अनुरूप इनमें से 88 प्रतिशत दावों का निपटान 30 दिन में किया गया.

Advertisement

ईपीएफओ का अनुमान है कि 2013-14 में उसके पास 1.2 करोड़ दावे आएंगे. इनमें से 13 लाख पीएफ स्थानांतरण के दावे होंगे. ईपीएफओ ने इस वित्त वर्ष में आईटी जैसे डिजिल प्रौद्योगिकी का विशेष रूप से अधिक प्रयोग करने वाले क्षेत्रों से करीब 10 लाख दावों का निपटान ऑनलाइन करने की योजना बनाई है. इस सेवा के जरिये पीएफ खाते के ट्रांसफर की समयसीमा घटाकर तीन दिन करने की भी संगठन की योजना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement