scorecardresearch
 

EPFO: अब आपके पास है ज्यादा पेंशन लेने का ऑप्शन, बस करना होगा ये काम

EPFO की ओर से कहा गया है कि यह प्रक्रिया जल्द ही ऑनलाइन शुरू कर दी जाएगी और इसके लिए एक URL (यूनीक रिसोर्स लोकेशन) जारी किया जाएगा. इसके बारे में जानकारी देने के लिए क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त सार्वजनिक सूचना के लिए नोटिस बोर्ड और बैनर के माध्यम से जागरुकता फैलाएंगे.

Advertisement
X
हायर पेंशन ऑप्शन चुनने के लिए ईपीएफओ ने जारी की गाइडलाइंस
हायर पेंशन ऑप्शन चुनने के लिए ईपीएफओ ने जारी की गाइडलाइंस

कर्मचारी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत हायर पेंशन के लिए आवेदन का मौका दिया है. 31 अगस्त 2014 तक मेंबर रहे जिन कर्मचारियों ने योजना के तहत हायर पेंशन विकल्प नहीं चुना था, वो अब भी ये काम निपटा सकते हैं. ईपीएफओ की ओर से इस संबंध में जरूरी गाइडलाइंस जारी की गई हैं. इस काम को करने के लिए 3 मार्च 2023 तक का समय है. 

Advertisement

नवंबर 2022 का आदेश बरकरार

EPFO द्वारा हायर पेंशन ऑप्शन के लिए जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक, अब मेंबर और एम्प्लॉयर EPS के तहत जॉइंट रूप से आवेदन कर सकेंगे. बता दें नवंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने  Employees Pension (Amendment) Scheme 2014 को बरकरार रखा था. 22 अगस्त 2014 के ईपीएस संशोधन ने पेंशन योग्य सैलरी कैप को 6,500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 15,000 रुपए प्रति माह किया गया था. इसके साथ ही मेंबर्स और एम्प्लॉयर्स को EPS में उनके वास्तविक वेतन का 8.33% कॉन्ट्रीब्यूट करने की भी अनुमति दी थी.

जल्द शुरू हो जाएगी ऑनलाइन सुविधा

एक ऑफिशियल आदेश में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने फील्ड कार्यालयों द्वारा 'संयुक्त विकल्प फॉर्म' स्वीकार करने की गाइडलाइन जारी की है. संगठन की ओर से कहा गया है कि यह प्रक्रिया जल्द ही ऑनलाइन शुरू कर दी जाएगी और इसके लिए एक URL (यूनीक रिसोर्स लोकेशन) जारी किया जाएगा. इसके बारे में जानकारी देने के लिए क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त सार्वजनिक सूचना के लिए नोटिस बोर्ड और बैनर के माध्यम से जागरुकता फैलाएंगे. 

Advertisement

हर आवेदन किया जाएगा रजिस्टर

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से कहा गया है कि हायर पेंशन ऑप्शन चुनने के हर आवेदन को रजिस्टर किया जाएगा. डिजिटली लॉग इन कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी होगी और आवेदक को रसीद संख्या दे दी जाएगी. संबंधित क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय के प्रभारी हायर पेंशन वाले कंबाइंड ऑप्शन के लिए आवेदन किए गए मामले की जांच करेंगे और आवेदक को ई-मेल/डाक के माध्यम से और बाद में SMS के जरिए जानकारी मुहैया कराएंगे. 

ऑफलाइन आवेदन का प्रोसेस

  • EPS मेंबर को अपने नजदीकी EPFO ऑफिस जाना होगा.
  • एप्लिकेशन फॉर्म के साथ सभी संबंधित दस्तावेजों को जमा करना होगा. 
  • जॉइंट ऑप्शन में डिसक्लेमर और डिक्लरेशन का विकल्प चुनना होगा. 
  • PF से पेंशन फंड तक में एडजस्टमेंट करने के लिए जॉइंट फॉर्म में कर्मचारी की सहमति की जरूरत होगी.
  • एप्लिकेशन जमा होने के बाद जल्द ही यूआरएल (यूनिक रिसोर्स लोकेशन) बताया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement