scorecardresearch
 

ये चार कंपनियां देंगी 43,000 नौकरियां

यह साल नौकरियों के लिहाज से बेहतरीन होने जा रहा है. पहले बैंकों ने बड़े पैमाने पर नौकरियों के दरवाजे खोले और फिर रेलवे ने सवा लाख नौकरियों की बात कही. लेकिन अब चार कंपनियां सामने आई हैं जो बड़े पैमाने पर नौकरियां देंगी.

Advertisement
X
2014 में नौकरियां ही नौकरियां
2014 में नौकरियां ही नौकरियां

यह साल नौकरियों के लिहाज से बेहतरीन होने जा रहा है. पहले बैंकों ने बड़े पैमाने पर नौकरियों के दरवाजे खोले और फिर रेलवे ने सवा लाख नौकरियों की बात कही. लेकिन अब चार कंपनियां सामने आई हैं जो बड़े पैमाने पर नौकरियां देंगी.

Advertisement

आर्थिक समाचार पत्र द इकोनॉमिक टाइम्स ने खबर दी है कि चार प्राइवेट कंपनियां अर्न्स्ट ऐंड यंग (Ernst & Young), पीडब्लूसी (PwC), केपीएमजी (KPMG) और डेलॉइट (Deloitte) अगले चार सालों में 43,000 लोगों को रोजगार देंगी. ऐसा इसलिए संभव हुआ है कि टायर 2 और टायर 3 शहरों में बिजनेस बढ़ा है, टेलीकॉम इंडस्ट्री में विकास हो रहा है, इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में तेजी आई है और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों ने इन पर ध्यान देना शुरू किया है.

ग्रेजुएट, इंजीनियर, सीए और एमबीए को इससे सबसे ज्यादा फायदा होगा. 60 से 89 प्रतिशत नौकरियां इन्हें ही मिलेंगी. इन लोगों को 3 लाख रुपये से 11 लाख रुपये सालाना सैलरी मिला करेगी. इन कंपनियों के अलावा इनकी पार्टनर कंपनियां भी बड़े पैमाने पर रोजगार दे सकती हैं. कुल मिलाकर बाजार में इस समय आशावाद का माहौल है.

Advertisement

इन चारों में सबसे छोटी कंपनी है केपीएमजी और उसके पास 8,000 कर्मचारी हैं लेकिन कंपनी की योजना है कि वह अगले चाल सालों में 9,000 और कर्मचारियों को नियुक्त करे. सबसे ज्यादा रोजगार अर्न्स्ट ऐंड यंग देगी जिसके पास 18,000 कर्मचारी हैं और जो अगले चार सालों में 22,000 से 25,000 लोगों को रोजगार देने का इरादा रखती है.

Advertisement
Advertisement