scorecardresearch
 

नवरात्रि पर निवेश भी शुभ काम, भविष्य की खुशहाली के लिए लगा सकते हैं इन 10 शेयरों में पैसे!

नवरात्रि पर किसी भी काम की शुरुआत को शुभ माना जाता है. इस पावन मौके पर लोग घर-गाड़ी से लेकर तमाम चीजें खरीदते हैं. कहा जाता है कि नवरात्रि पर किसी काम की शुरुआत करने से उसमें अड़चनें नहीं आती हैं. तो क्यों आप इस शुभ समय में निवेश के लिए भूल जाते हैं?

Advertisement
X
नवरात्र से निवेश की शुरुआत
नवरात्र से निवेश की शुरुआत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवरात्रि से निवेश की कर सकते हैं शुरुआत
  • शेयर बाजार में निवेश पहले जोखिमों पर ध्यान दें

नवरात्रि पर किसी भी काम की शुरुआत को शुभ माना जाता है. इस पावन मौके पर लोग घर-गाड़ी से लेकर तमाम चीजें खरीदते हैं. कहा जाता है कि नवरात्रि पर किसी काम की शुरुआत करने से उसमें अड़चनें नहीं आती हैं. तो क्यों आप इस शुभ समय में निवेश के लिए भूल जाते हैं?

Advertisement

इस नवरात्रि पर आप निवेश का पहला कदम बढ़ाएं. जब आप आज निवेश करेंगे तभी भविष्य में आप और आपका परिवार आर्थिक तौर खुशहाल रहेंगे. आप इस नवरात्र से पीपीएफ, म्यूचुअल फंड, बिटिया के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं. 

एक्सपर्ट ने सुझाए ये 10 स्टॉक्स

इसके अलावा अगर आपको शेयर बाजार की जानकारी है तो फिर नवरात्रि से स्टॉक्स में भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट और tradeswift के डायरेक्टर संदीप जैन ने नवरात्र पर 10 स्टॉक्स के नाम सुझाए हैं. नवरात्र के 10 दिन में आप इन 10 स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं. उनका कहना है कि अगर निवेश का नजरिया लंबा है, तो फिर इन 10 शेयरों में बेहतर रिटर्न के लिए पैसे लगा सकते हैं.

आइए जानते हैं कि संदीप जैन के सुझाए 10 स्टॉक्स कौन-कौन से हैं. उन्होंने लंबी अवधि का नजरिया लेकर आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys), फाइजर (Pfizer), ITC, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), Rallis India, राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर (Rcf), Mas Financial और श्री दिग्विजय सीमेंट में निवेश की सलाह दी है. 

Advertisement

लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह

इसके अलावा उन्होंने निवेश के लिए बैंकिंग सेक्टर में प्राइवेट बैंक ICICI Bank को चुना है, जबकि हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर से संदीप जैन का पसंदीदा स्टॉक Hdfc Limited हैं. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इन 10 स्टॉक्स में निवेशक अपनी सुविधा के हिसाब से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. लंबी अवधि में इन शेयरों से बेहतर रिटर्न की उम्मीद है. 

साथ ही उन्होंने कहा कि ये जरूरी नहीं है कि निवेशक सभी 10 स्टॉक्स में एक साथ पैसे लगाएं. निवेशक धीरे-धीरे करके बाजार के उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखकर निवेश करें. यही नहीं, अगर आप नए निवेशक हैं तो वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें. क्योंकि शेयर बाजार में निवेश पर जोखिम भी हैं.   

 

Advertisement
Advertisement