अगर आप शेयर बाजार (Share Market) में निवेश (Invest) करना चाहते हैं, और नजरिया कम से कम एक साल का है तो इन पांच स्टॉक्स में दांव लगा सकते हैं.
दरअसल, रिटेल निवेशक को इस नवरात्रि पर किन स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए, ताकि अगले नवरात्रि तक पोर्टफोलियो में अच्छा-खासा मुनाफा हो. इस खास मौके पर हम रिटेल निवेशकों के लिए 5 ऐसे स्टॉक्स लेकर हैं. इन स्टॉक्स को शेयर मार्केट के एक्सपर्ट और (www.iamrakeshbansal.com) के co-founder & partner राकेश बंसल ने रिेटेल निवेशकों को सुझाए हैं. उन्होंने एक खास थीम के तहत इन स्टॉक्स को निवेश के लिए चुना है. क्योंकि अगले साल लोकसभा चुनाव है और फर्टिलाइजर स्टॉक्स इस दौरान फोकस में रह सकता है, ये सेक्टर सीधा किसानों से जुड़ा हुआ है.
राकेश बंसल के पास शेयर बाजार का करीब 25 साल का अनुभव है. उन्होंने निवेशकों को इस नवरात्रि पर ये 5 शेयर खरीदने की सलाह दी है. जहां तक रिटर्न की बात है तो उनका कहना है कि अगले एक साल में ये स्टॉक्स 25 से 40 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है.
चंबल फर्टिलाइजर (Chambal Fertilisers)
फिलहाल Chambal Fertilisers के शेयर 295.70 रुपये पर है. पिछले एक साल में इस स्टॉक ने करीब 10 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. ऐसे में संभावना है कि इस स्टॉक में तेजी आ सकती है.
Gujarat Narmada Vly Frtlzrs & Chmcl Ltd (GNFC)
GNFC के शेयर ने भी 1 साल में 7 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले एक महीने में ये शेयर करीब 7 फीसदी चढ़ा है. एक्सपर्ट के मुताबिक इस शेयर को अभी अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. मौजूदा समय में GNFC शेयर का भाव 657.15 रुपये है.
Gujarat State Fertilizers & Chemicls Ltd (GSFC)
एक्सपर्ट का कहना है कि फर्टिलाइजर थीम पर निवेश करने से आगे अच्छा रिटर्न मिल सकता है. इसके लिए उन्होंने तीसरा स्टॉक GSFC को चुना है. ये शेयर फिलहाल 205.35 रुपये पर है, और इसने एक साल में दमदार 57 फीसदी का रिटर्न दिया है. लेकिन इसमें औैर रिटर्न बन सकता है.
JM Financial Ltd
मौजूदा कीमत पर एक्सपर्ट राकेश बंसल को JM Financial Ltd के शेयर अच्छे लगते हैं, फिलहाल इस स्टॉक का भाव 88.70 रुपये है. एक साल में ये शेयर करीब 30 फीसदी भागा है. जबकि इस नवरात्रि से अगले नवरात्रि तक इस शेयर में तेजी आने का अनुमान है.
Renuka Sugar Share
लंबी अवधि के निवेशक रेणुका सुगर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. पिछले एक साल से ये शेयर ठंडा पड़ा है. शेयर ने 11 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. फिलहाल एक शेयर का भाव 54.70 रुपये है. लेकिन एक्सपर्ट को लगता है कि इस शेयर में दांव लगाने का यही सही वक्त है. केवल निवेशक का नजरिया लंबा होना चाहिए, ताकि छोटे-मोटे गिरावट में नुकसान न उठाना पड़े.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)